पुलिस को गिरफ्त में दो और आरोपी।
गुना में फतेहगढ़ के पन्हेटी गांव में पुलिस ने जिलाबदर बदमाश सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इनमें से एक आरोपी जिलाबदर है। घटनाक्रम में शामिल 9 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके
.
बता दें कि 1 नवंबर को जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पन्हेटी शासकीय वन भूमि के कब्जे को लेकर भिलाला और बंजारा समुदाय के बीच झगड़ा हो गया था। दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया थे। भिलाला समाज के गल सिंह भिलाला की इंदौर में इलाज के दौरान 25 नवंबर को मौत हो गई थी।
दस घरों में लगा दी थी आग गल सिंह की मौत की खबर पन्हेटी गांव में लगने पर 26 नवंबर को गांव में विवाद हो गया। भील समाज के लोगों ने बंजारों के घरों पर हमला कर दिया। उनके दस घरों में आग लगा दी। इसके अलावा उनके दो ट्रैक्टर जला दिए। उनके घरों और खलियानों में रखी मक्का में भी आग लगा दी गई। आगजनी में घर में रखा पूरा सामान जल गया। अभी भी गांव में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है। इस घटना में 13 नामजद आरोपियों और अन्य अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
बंजारा समाज के पीड़ित परिवारों से की गई थी चर्चा घटना वाले दिन ही कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने ग्राम पन्हेटी पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर पीडित परिवारों को खानपान व अन्य जरूरत का सामान मुहैया करवाया था। इसके बाद 29 नवंबर को IG अरविन्द कुमार सक्सेना ने गांव पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और बंजारा समाज के पीड़ित परिवारों से चर्चा की गई। साथ ही घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।
3 दिसंबर को चार आरोपी पकड़े गए थे।
SDOP विवेक अष्ठाना के नेतृत्व में फतेहगढ़ थाना प्रभारी SI जयनरायण शर्मा और उनकी टीम दोनों ही मामलों में आरोपियों को तलाश कर उन्हें पकड़ रही है। 27 नवंबर को तीन और 1 दिसंबर को दो आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। वहीं 3 दिसंबर को चार आरोपियों को पकड़कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मुखबिर के सूचना पर हुई गिरफ्तारी पुलिस प्रकरण में फरार बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी रखते हुए उनकी तलाश में दबिश दे रही है। इसी क्रम में मुखबिर के सूचना पर फरार आरोपी हेमा पुत्र भाना बंजारा उम्र 65 साल निवासी ग्राम पन्हेटी और आरोपी पप्पू पुत्र गोटिया उर्फ अमरा बंजारा उम्र 27 साल निवासी ग्राम पन्हेटी को गिरफ्तार कर लिया गया।
1 दिसंबर को दो आरोपी पकड़े गए थे।
मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज गौरतलब है कि आरोपी हेमा बंजारा एक आदतन अपराधी है, जिसे जिला दण्डाधिकारी ने 14 अक्टूबर 2024 से 6 माह की अवधि के लिए गुना जिले की सीमा के अलावा राजगढ़, शिवपुरी, विदिशा, अशोकनगर आदि आसपास के जिलों से जिला बदर किया था। लेकिन हेमा बंजारा ने अपनी जिला बदर अवधि के दौरान भी पन्केटी गांव में प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के प्रवेश कर एक वारदात को अंजाम दिया। इसके कारण अब उसके खिलाफ मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 3 के तहत कार्रवाई की गई है।
#जलबदर #बदमश #न #पनहट #म #लगई #आग #पलस #न #द #और #आरपय #क #पकडकर #भज #जल #अब #तक #गयरह #आरप #गरफतर #Guna #News
#जलबदर #बदमश #न #पनहट #म #लगई #आग #पलस #न #द #और #आरपय #क #पकडकर #भज #जल #अब #तक #गयरह #आरप #गरफतर #Guna #News
Source link