नीमच में जिला अभिभाषक संघ के चुनाव गुरुवार सुबह 10:30 बजे से शुरू हो गए। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद शर्मा और सहायक चुनाव अधिकारी निरंजन दशोरा ने बताया कि जिला अभिभाषक संघ कक्ष में 3 मतदान बूथ बनाए गए हैं। मतदान दोपहर 2 बजे तक चलेगा। कुल 359
.
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत 5 पदों के लिए हो रहा मतदान
चुनाव 6 में से 5 पदों के लिए हो रहा है। इन पदों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और ग्रंथपाल शामिल हैं। इन पदों के लिए कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं।
सहसचिव का पद पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है। मतगणना दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी। देर शाम तक परिणाम घोषित होने की संभावना है। विजयी प्रत्याशियों को आगामी दो साल के कार्यकाल के लिए पदाधिकारी चुना जाएगा।
चुनाव में 3 पदों पर दो-दो प्रत्याशी हैं, जिससे मुकाबला कड़ा होगा। वहीं 2 पदों पर तीन-तीन प्रत्याशी होने से त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।
#जल #अभभषक #सघ #चनव #म #पद #पर #मकबल #नमच #म #वकल #कर #रह #ह #मतदन #शम #तक #आएग #नतज #Neemuch #News
#जल #अभभषक #सघ #चनव #म #पद #पर #मकबल #नमच #म #वकल #कर #रह #ह #मतदन #शम #तक #आएग #नतज #Neemuch #News
Source link