डॉ. जीवन चौहान एवं डॉ. रवि दिवेकर।
मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने रतलाम जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों को शनिवार को सस्पेंड कर दिया। साथ ही उन्हें जिला अस्पताल से हटाकर अन्यत्र भेज दिया है। दोनों डॉक्टरों पर नियम विरुद्ध जाकर बिना अधिकार क्षेत्र के एक कैदी को
.
जिन्हें सस्पेंड किया है उनमें सीबीएमओ एवं तत्कालीन प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रवि दिवेकर और डॉ. जीवन चौहान शामिल हैं। डॉ. दिवेकर पर आरोप है कि उन्होंने कैदी कचरूलाल (29) पिता अमराजी को प्रोटोकॉल के विपरीत बिना अधिकार क्षेत्र के जिला चिकित्सालय का पर्चा बनवाकर भर्ती करवाया गया था। केस शीट पर स्वयं के नोट्स डाले, जबकि डॉक्टर दिवेकर जिला अस्पताल में पदस्थ नहीं थे है और ना ही मेडिकल विशेषज्ञ हैं।
मामला सामने आने के बाद छानबीन हुई। जांच हुई तो सामने आया कि डॉ. दिवेकर ने जिला अस्पताल के डॉ. जीवन चौहान से केस शीट पर नोट्स डलवाकर आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करवाया। संबंधित कैदी को आईसीयू में भर्ती कराया। जबकि कोई गंभीर बीमारी नहीं थी उसका ईसीजी एवं बीपी भी नार्मल था। आरोप है कि रुपए लेनदेन के बदले कैदी को जेल से बाहर रखा गया। जांच के बाद सिविल सर्जन डॉ. एमएस सागर ने दोनों चिकित्सकों का निलंबन प्रस्ताव बनाकर भेजा था।
कलेक्टर के पास भेजा कलेक्टर ने सिविल सर्जन के से मिले प्रतिवेदन को देख डॉ. रवि दिवेकर सीबीएमओ और डॉ. जीवन चौहान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबन का प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा था। इसी आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की गई है।
दोनों को दूसरे जिले में किया अटैच निलंबन काल में डॉ. जीवन चौहान, मेडिकल विशेषज्ञ का मुख्यालय, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बुरहानपुर अटैच किया है। वहीं, डॉ. रवि दिवेकर सीबीएमओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलोट जिला रतलाम मुख्यालय को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नीमच के कार्यालय में अटैच किया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fratlam%2Fnews%2Fthe-prisoner-was-treated-against-the-rules-134007353.html
#जल #असपतल #क #द #डकटर #ससपड #दसर #जल #म #भज #नयम #वरदध #कद #क #इलज #करन #क #आरप #कलकटर #क #परसतव #पर #हई #कररवई #Ratlam #News