बैतूल जिला चिकित्सालय को निजी मेडिकल कॉलेज संचालकों के हाथों सौंपने का विरोध तेज हो गया है। बुधवार को आज आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस हस्तांतरण को रोकने और टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की है। पार्टी ने चेतावनी
.
पार्टी ने सरकार के इस फैसले को आम जनता के लिए नुकसानदायक और सरकारी संस्थान को निजी हाथों में सौंपने वाला कदम बताया है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेष कुमार वाईकर ने बताया कि बैतूल जिला हॉस्पिटल में वार्डों की संख्या और बेड की संख्या काफी कम है। जबकि यहां आने वाले मरीजों की संख्या बहुत अधिक है। यहां गरीब तबके के लोग इलाज कराने आते है। इसका संचालन निजी मेडिकल कॉलेज संचालक को दिए जाने से आम व्यक्ति के हित की अनदेखी होगी। उन्हें फीस चुकाकर इलाज करना पड़ेगा।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेष कुमार साथ कार्यकर्ता।
25% बेड को प्राइवेट हॉस्पिटल की तरह चलाया जाएगा
नई नीति के अनुसार जिला चिकित्सालय के 25% बेड में निजी संस्थाओं द्वारा राशि तय कर प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर चलाना तय हुआ है। शेष 75% पर शासकीय नीति के अनुसार उपचार होना तय हुआ है। जहां बेडों की संख्या पहले से ही कम है। वहां पर बेड्स की संख्या में से 25% प्राइवेट हॉस्पिटल की तरह चलाया जाएगा। शैलेष कुमार कहा कि अमीर और पैसे वाले लोग अपना उपचार प्राइवेट और बड़े निजी अस्पताल में करवा लेते हैं, लेकिन जिला चिकित्सालय में मध्यम वर्गीय और गरीबों तबके लोग उपचार के लिए आते हैं। अगर उनसे राशि ली जाने लगी तो वो बगैर उपचार के ही रहना होगा।
जिला हॉस्पिटल के 25% बेड को प्राइवेट हॉस्पिटल की तरह चलाया जाएगा।
यहां अपराधियों का मेडिकल भी होता है जिसके आधार पर न्यायालय में फैसले भी होते है। जिला अस्पताल ही निजी हाथी में दे दिया जाएगा तो इन सब में पारदर्शिता नहीं रह पाएगी।
यह स्पष्ट भी नहीं है। की निजी संचालन के समय शासकीय डॉक्टर या हॉस्पिटल का स्टाफ क्या इन्ही निजी संस्थाओं के अधीनस्थ काम करेगा, अस्पताल में जो मशीने वर्तमान में उपलब्ध है। जिनसे अनेक प् जाँचे होती है। इन जाँच की भी राशि लेकर यह सुविधा दी जाएगी।
#जल #असपतल #पपप #मड #म #चलन #क #वरध #आम #आदम #परट #न #सएम #क #नम #सप #जञपन #कह #सरकर #ससथन #क #नज #हथ #दन #क #कदम #Betul #News
#जल #असपतल #पपप #मड #म #चलन #क #वरध #आम #आदम #परट #न #सएम #क #नम #सप #जञपन #कह #सरकर #ससथन #क #नज #हथ #दन #क #कदम #Betul #News
Source link