0

जिला अस्पताल में गंदगी देख नाराज हुए केंद्रीय मंत्री: स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर मरीजों से लिया फीडबैक – Tikamgarh News

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार रविवार रात 8 बजे अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल के आईसीयू वार्ड सहित मेल-फिमेल सर्जिकल वार्ड और चाइल्ड केयर यूनिट का निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों और उनके परिजनों से स्वास्थ्य व्यवस्

.

मंत्री ने वार्डों और टॉयलेट में फैली गंदगी को लेकर नाराजगी जताई। नाइट ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से रात के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान डॉक्टरों ने कहा कि रात में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अकसर खतरा बना रहता है। कई मामलों में मरीजों के परिजन गाली गलौज और मारपीट करने लगते हैं। उन्होंने नाइट ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम करने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने डॉक्टर से कहा कि मरीजों को शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसी भी मरीज को इलाज के लिए परेशान ना होना पड़े।

जिला अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर मरीज से बात करते मंत्री।

सीएमएचओ को लगाया फोन

जिला अस्पताल में फैली गंदगी को लेकर मंत्री ने सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन को फोन लगाकर कहा कि वार्डों में साफ5सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। टॉयलेट और वार्डो से बदबू आ रही है। उन्होंने जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार करने की हिदायत दी।

केंद्रीय मंत्री ने डॉक्टरों से भी उनकी समस्याओं के बारे में पूछा।

केंद्रीय मंत्री ने डॉक्टरों से भी उनकी समस्याओं के बारे में पूछा।

#जल #असपतल #म #गदग #दख #नरज #हए #कदरय #मतर #सवसथय #वयवसथओ #क #लकर #मरज #स #लय #फडबक #Tikamgarh #News
#जल #असपतल #म #गदग #दख #नरज #हए #कदरय #मतर #सवसथय #वयवसथओ #क #लकर #मरज #स #लय #फडबक #Tikamgarh #News

Source link