सांसद प्रतिनिधि, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित कई भाजपा नेता हुए शामिल।
विदिशा में महिला जिला पंचायत अध्यक्ष की सुनवाई नहीं होने के कारण उन्हें आम लोगों की तरह विरोध करना पड़ रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी ने आरोप लगाया है कि पार्टी के कुछ नेताओं के कारण वह पंचायत में काम नहीं करा पा रही हैं।
.
मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष गीता रघुवंशी सांसद प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा सहित कई भाजपा नेता और बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोंठिया गांव से पहुंचे और बहा से मेहगांव मंदिर तक पदयात्रा निकाली। हालांकि, कलेक्टर के आदेश के बाद आज सोठिया गांव में नाली के निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी ने सीएम, केंद्रीय कृषि मंत्री, और कलेक्टर का धन्यवाद दिया है।
एक महीने तक नाली निर्माण नहीं हुआ दरअसल, सोंठिया गांव में नाली का पानी सड़क पर भर रहा था, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। समस्या के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ने 19 दिसंबर को मौका मुआयना किया था और जिला पंचायत सीईओ को 7 दिन में पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा, उन्होंने सोठिया में नाली निर्माण के लिए लगभग ढाई लाख रुपए की स्वीकृति भी दी थी। इसके बावजूद एक महीने तक नाली निर्माण नहीं हुआ।
वीडियो जारी कर दी थी चेतावनी शनिवार को जिपं पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी जब बालाजी धाम मेहगांव मंदिर पर आरती में शामिल होने पहुंची तो श्रद्धालुओं ने फिर से सोंठिया मोड़ पर नालियों का पानी भरने की समस्या बताई। जिसे लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी ने सोंठिया गांव से मेहगांव मंदिर तक पदयात्रा निकालने को लेकर वीडियो जारी किया। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर के आदेश के बाद सोठिया गांव में नाली के निर्माण कार्य शुरू करा दिए गए।
ऐसे लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करे: रघुवंशी इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी ने कहा- यहां नाली का निर्माण होना था पर कुछ नेताओं के दखल के कारण यह कार्य नहीं हो सका। इसलिए मजबूर होकर मेहगांव स्थित बालाजी धाम तक पदयात्रा करना पड़ रही है। ताकि भगवान बालाजी धाम सरकार ऐसे नेताओं को एवं अधिकारियों को सद्बुद्धि प्रदान करें।
उन्होंने कहा प्रशासन सहयोग कर रहा था पर एक व्यक्ति विशेष के कारण यह काम नहीं हो पा रहा था, आज यहां काम हो रहा है। उन्होंने सीएम, केंद्रीय कृषि मंत्री और कलेक्टर का धन्यवाद दिया।
#जल #पचयत #अधयकष #न #नल #नरमण #क #लए #क #पदयतर #अपन #ह #सरकर #म #नह #ह #रह #सनवई #कलकटर #न #कम #शर #करवय #Vidisha #News
#जल #पचयत #अधयकष #न #नल #नरमण #क #लए #क #पदयतर #अपन #ह #सरकर #म #नह #ह #रह #सनवई #कलकटर #न #कम #शर #करवय #Vidisha #News
Source link