0

जिला-पंचायत उपाध्यक्ष के बेटे को मिला 4.1 कैरेट का हीरा: पन्ना में फरवरी 2024 में हीरा खदान शुरू की थी, 15 लाख कीमत आंकी गई – Panna News

पन्ना में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव के बेटे अजय यादव को सोमवार को 4.01 कैरेट का हीरा मिला है। युवक ने अपने पिता और मित्रों के साथ हीरा कार्यालय पहुंचकर हीरा जमा करवा दिया है। जो आगामी नीलामी में रखा जाएगा। इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब 15

.

दरअसल, हीरा पाने वाले युवक अजय सिंह यादव पिता संतोष सिंह यादव जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया कि वह ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी का प्रयास कर रहा था। लेकिन, सफल नहीं होने पर उसने हीरा खदान में किस्मत आजमाने का मन बनाया और इसी अपने उद्देश्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए ग्राम सरकोहा के लच्छी पाल की निजी भूमि में हीरा खदान के लिए हीरा कार्यालय पन्ना से पट्टा जारी करवाया।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव के बेटे अजय यादव को 4.01 कैरेट का हीरा मिला।

फरवरी 2024 में हीरा खदान शुरू की। जहां 10 महीने की मेहनत के बाद आज 30 दिसंबर 2024 को सोमवती अमावस्या के दिन 4.1 कैरेट का हीरा मिला है। जो हीरा कार्यालय पन्ना में जमा कर दिया गया है। हीरा कार्यालय के लिपिक सुनील जाटव और खनिज निरीक्षक नूतन जैन की उपस्थिति में हीरे की परख की गई। इस हीरे की कीमत 15 लाख आंकी जा रही है। अजय ने कहा है कि हीरा नीलामी से मिलने वाली रकम से वह कोई व्यवसाय शुरू करेगा।

#जलपचयत #उपधयकष #क #बट #क #मल #करट #क #हर #पनन #म #फरवर #म #हर #खदन #शर #क #थ #लख #कमत #आक #गई #Panna #News
#जलपचयत #उपधयकष #क #बट #क #मल #करट #क #हर #पनन #म #फरवर #म #हर #खदन #शर #क #थ #लख #कमत #आक #गई #Panna #News

Source link