बीजेपी नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम बघेल।
भिंड जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता नंदराम बघेल, उनके बेटे और समर्थकों ने मढ़ोरी गांव खेती की जमीन पर दबंगई दिखाते हुए मारपीट की। इस पर लहार थाना पुलिस ने मारपीट की धाराओं में बीजेपी भाजपा नेता समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
.
लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर मढ़ोरी गांव में रहने वाले सुदामा बघेल अपने खेत में तार फेंसिंग लग रहे थे। तभी नंदराम और उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और इस बात पर विवाद शुरू कर दिया, मारपीट की। इस दौरान सुदामा की पत्नी बीच बचाव करने आई तो उसके बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
तब ही उनकी 17 साल की बेटी जब उन्हें बचाने पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की। मारपीट की इस घटना के बाद सुदामा को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लाया गया। सुदामा हार्ट पेशेंट है। मारपीट की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई थी।
इस घटना की जब जानकारी पुलिस को लगी। पुलिस मौके पर मुआयना करने पहुंची। गांव के प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की रात में भाजपा नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम बघेल उनके बेटे बबलू और पुष्पेंद्र, समर्थक अनिल और प्रदीप बघेल के खिलाफ मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर इस मामले में भाजपा नेता बघेल ने अपना एक वीडियो जारी किया है और खुद को निर्दोष बताया है। उनका कहना है कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है।
मारपीट की घटना के बाद सुदामा की हालत बिगड़ गई।
खेत में तार फेसिंग लगाने पर गहराया विवाद।
#जल #पचयत #उपधयकष #पर #FIR #खत #म #फसग #क #बत #पर #कसन #समत #पतन #और #बट #क #पट #बट #और #समरथक #पर #भ #कस #दरज #Bhind #News
#जल #पचयत #उपधयकष #पर #FIR #खत #म #फसग #क #बत #पर #कसन #समत #पतन #और #बट #क #पट #बट #और #समरथक #पर #भ #कस #दरज #Bhind #News
Source link