0

जिला पंचायत में रोजगार मेले का आयोजन: 300 से अधिक युवा पहुंचे, 4 बाहरी और 6 लोकल कंपनियां हुई शामिल – Burhanpur (MP) News

जिला पंचायत में सोमवार सुबह 11 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 300 से अधिक युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। वहीं, सरकारी विभाग और कंपनियों सहित 20 से अधिक सरकारी विभागों, रोजगार योजनाओं के स्टॉल भी लगाए गए। इसमें 4 बाहरी और जिले की भी छह

.

जिला रोजगार कार्यालय के विक्की कोरी ने बताया कि सोमवार को जिला रोजगार कार्यालय, उद्योग विभाग, आईटीआई बुरहानपुर के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें 300 से अधिक युवा पहुंचे। इस दौरान अलग-अलग टेबल लगाए गए थे। युवाओं के रजिस्ट्रेशन के बाद कंपनियों की ओर से उनके साक्षात्कार लिए गए।

रोजगार मेले में क्सूस क्राप लिमिटेड (अहमदाबाद), अदानी रेन्यूवल लिमिटेड (महाराष्ट्रए), नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड (इंदौर), नेपा पेपर मिल्स लिमिटेड (नेपानगर), सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज (पुणे), ठाकुर नवलसिंह शुगर मिल झिरी (बुरहानपुर), टेक्समो पाइप्स (बुरहानपुर), कृष्णा स्पीनिंग मिल्स (बुरहानपुर), भारतीय जीवन बीमा निगम (बुरहानपुर), रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, आनंद एजुकेशन टेक्निकल एंड वोकेशनल, कमल कॉट स्पिन (बुरहानपुर) और कुछ कंपनियां ने अपनी सहभागिता की। अतिथि के बतौर जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को सहित अन्य मौजूद रहे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fburhanpur%2Fnews%2Femployment-fair-organized-in-zilla-panchayat-134093102.html
#जल #पचयत #म #रजगर #मल #क #आयजन #स #अधक #यव #पहच #बहर #और #लकल #कपनय #हई #शमल #Burhanpur #News