डिंडौरी में शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सरपंच संघ की बैठक आयोजित की गई। सरपंचों ने मनरेगा सहित ग्राम पंचायत के संचालन में हो रही दिक्कत को लेकर सीईओ से मुलाकात की। सरपंच संघ की बैठक में विधायक ओमकार मरकाम भी पहुंचे। विधायक ने कहा कि आपकी लड़ा
.
मनरेगा सहित विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा
कार्यवाहक जिला अध्यक्ष दीपचंद पुषाम ने बताया कि बैठक में मनरेगा योजना में ग्राम पंचायतों को काम नहीं मिल पा रहा है। जिससे हम अपनी ग्राम पंचायत के जॉब कार्ड धारियों को रोजगार उपलब्ध नहीं करा पा रहे है। शासन तरह-तरह से अड़ंगे लगा रहा है। कहीं 20 काम अधूरे पड़े हैं तो कहीं अधिकारी कमीशनबाजी में व्यस्त है। सरपंचों को ग्राम सभा की मांग पर विकास कार्य कराने की आजादी मिलनी चाहिए। अभी तो योजनाएं जबरन थोपी जा रही है।
विधायक बोले- मनरेगा एक्ट है कोई योजना नहीं
सरपंच संघ की बैठक में डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम ने बताया कि
मनरेगा कोई योजना नहीं है। यह तो एक्ट है, मतलब रोजगार देने की गारंटी। प्रत्येक जॉब कार्ड धारकों की मांग पर रोजगार उपलब्ध कराना है। यदि 15 दिन में रोजगार नहीं दिया तो संबंधित के खिलाफ जुर्माना लगता है। जिले में 1 लाख 80 हजार एक्टिव जॉब कार्ड धारी है। इस वित्तीय वर्ष में अभी तक मात्र 40 प्रतिशत जाब कार्ड धारियों को ही रोजगार दिया जा सकता है। सरपंच एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि है, कर्मचारी नहीं। उनका सम्मान होना चाहिए। रोजगार गारंटी में विसंगति है, 20 काम से अधिक होने पर ग्राम पंचायत को काम नहीं दिया जा रहा है। इसमें सरपंच की क्या गलती, गलती सिस्टम की है। मैंने विधानसभा में प्रश्न उठाया है, जिसका जवाब 16 दिसंबर को मिलना है।
विधायक ने कहा कि सरपंच अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों के नवीन कार्यों की मांग की जानकारी दें। उसमें तकनीकी स्वीकृति नहीं दी गई। मैं उसमें विधानसभा में चर्चा करूंगा।
सरपंच संघ की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक बघेल, हीरा सिंह टेकाम अध्यक्ष सरपंच संघ पुष्पराज गढ़, डिंडौरी जिला अध्यक्ष फूल सिंह मरकाम, मधुवन धुर्वे, रोहणी तूरकेल सहित सरपंच मौजूद रहे।
#जल #पचयत #सभककष #म #सरपच #सघ #क #बठक #वभनन #समसयओ #क #लकर #सईओ #स #क #चरच #वधयक #बलमनरग #यजन #नह #एकट #Dindori #News
#जल #पचयत #सभककष #म #सरपच #सघ #क #बठक #वभनन #समसयओ #क #लकर #सईओ #स #क #चरच #वधयक #बलमनरग #यजन #नह #एकट #Dindori #News
Source link