0

जिला पंचायत सीईओ को मिठाई डिब्बा के साथ दिया लिफाफा … जुआ खेलते हुए पकड़े जुआड़ियों को रुपये लौटाने पर बवाल

मध्‍य प्रदेश के सीधी और दमोह में कुछ सही नहीं हो रहा है। आवेदन के साथ मिठाई का डिब्बा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया विनोद त्रिपाठी, मिठाई का डिब्बा खोला तो उसमें मिठाई के साथ लिफाफा था, जिसमें रुपये थे। अंग रक्षक को बुलाकर विनोद त्रिपाठी को चेंबर के बाहर बैठाने के लिए बोला। वहीं जुआ खेलते हुए पकड़े गए जुआड़ियों को रुपये लौटाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Wed, 06 Nov 2024 01:26:23 PM (IST)

Updated Date: Wed, 06 Nov 2024 01:53:23 PM (IST)

जुआड़ियों को रुपये लौटाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में वीडियो में सच्चाई नहीं होने की बात कही है।

HighLights

  1. जिला पंचायत कार्यालय के साथ आमजन में चर्चा का विषय बना।
  2. सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला पंजीबद्ध जांच में जुट गई है।
  3. अपर कलेक्टर अंशुमान राज से मिलने हाथों चिट भिजवाई थी।

नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur News)। सीधी कलेक्ट्रेट में पहुंचकर सीईओ को मिठाई डि‍ब्बा के साथ पैसों का लिफाफा देने वाले विनोद त्रिपाठी पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला पंजीबद्ध जांच में जुट गई है। पूछताछ के बाद आरोपितों की संख्या बढ़ सकती है। इस घटना को लेकर जिला पंचायत कार्यालय के साथ आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अपर कलेक्टर अंशुमान राज से मिलने हाथों चिट भिजवाई

जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत रघुनाथपुर निवासी विनोद त्रिपाठी एक आवेदन के साथ मिठाई का डिब्बा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया। जहां अपर कलेक्टर अंशुमान राज से मिलने हाथों चिट भिजवाई। अपर कलेक्टर ने चेंबर बुलवाया तो वह हाथ में आवेदन व मिठाई का डिब्बा लेकर पहुंचा और उन्हें देने लगा।

naidunia_image

जवाब दिया, इसमें मिठाई के साथ आपके लिए लिफाफा है

अपर कलेक्टर ने पूछा ये क्या है, त्रिपाठी ने जवाब दिया, इसमें मिठाई के साथ आपके लिए लिफाफा है, अपर कलेक्टर ने मिठाई का डिब्बा खोलकर दिखाने के लिए बोला, त्रिपाठी ने मिठाई का डिब्बा खोला तो उसमें मिठाई के साथ लिफाफा था, जिसमें रुपये थे।

अंग रक्षक को बुलाकर विनोद त्रिपाठी को चेंबर के बाहर बैठाने बोला

रुपये देखते ही सीईओ ने अपने अंग रक्षक को बुलाकर विनोद त्रिपाठी को चेंबर के बाहर बिठाने के लिए बोला, और पुलिस अधीक्षक को फोन पर सूचित करते हुए कार्रवाई को कहा।

naidunia_image

एसआई के रुपए लेने के मामले में पुलिस अधीक्षक बोले वीडियो में सच्चाई नहीं

दमोह के देहात थाना अंतर्गत जबलपुर नाका चौकी के समीप ग्राम बरपटी में पहाड़ी के पास जुआ खेलते हुए पकड़े गए जुआड़ियों को रुपये लौटाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में वीडियो में सच्चाई नहीं होने की बात कही है।

काफी चर्चाएं लेनदेन की स्पष्ट रूप से नजर आ रही थीं

विशेष शाखा में पदस्थ उपनिरीक्षक सतीश राठौर दमोह देहात थाना अंतर्गत जबलपुर नाका चौकी के ग्राम पर बरपटी में चल रहे एक जुआ पर कार्रवाई न करने और जुआड़ियों द्वारा पैसे देने की बात कहीं जाने पर वीडियो वायरल होने के मामले में काफी चर्चाएं लेनदेन की स्पष्ट रूप से नजर आ रही थीं।

naidunia_image

जुआरी इस मामले में कार्रवाई न करने की बात कह रहे थे

पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी द्वारा इस मामले में बताया गया कि उनके द्वारा दिवाली के अवसर पर टीम गठित की गई थी जिसमें जुआ पकड़ने के लिए सतीश राठौर भी शामिल किए गए थे। वहां पर कुछ नाबालिक जुआ खेलते मिले जिसमें पुलिस ने एक मोबाइल और 4800 भी जब्‍त किए, लेकिन जुआरी इस मामले में कार्रवाई न करने की बात कह रहे थे।

किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की गई है

वीडियो की सच्चाई सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की गई है। यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि उक्त उप निरीक्षक दमोह की विशेष शाखा में पदस्थ है, लेकिन उनके पास शासकीय रिवाल्वर होने व साथ लिए रहने की चर्चाएं भी जोरो से चल रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-envelope-with-sweets-box-given-to-district-panchayat-ceo-money-returned-to-gamblers-caught-while-gambling-8358239
#जल #पचयत #सईओ #क #मठई #डबब #क #सथ #दय #लफफ #जआ #खलत #हए #पकड #जआड़य #क #रपय #लटन #पर #बवल