संकुल केंद्र शासकीय उमावि परवलिया सड़क के मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी फंदा में निलंबित महिला शिक्षिको को भेजा गया है। महिला शिक्षिका शासकीय प्राथमिक शाला चंदूखेड़ी में पदस्थ थी। डीइओं की इस कारवाई के पहले वह सीएम हेल्प लाइन में अपनी शिकायत दर्ज की थी। इसी मामले के चलते वह जिला शिक्षा केंद्र के कार्यालय गई थी।
By Anjali rai
Publish Date: Tue, 26 Nov 2024 11:07:44 PM (IST)
Updated Date: Tue, 26 Nov 2024 11:07:44 PM (IST)
HighLights
- जिला शिक्षा केंद्र में बेटी मोबाइल से रिकार्डिंग कर रही थी।
- मना करने पर वे और उनकी बेटियां हंगामा करने लगी।
- जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षिका के ऊपर कार्रवाई की गई।
नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। शासकीय प्राथमिक शाला चंदूखेड़ी की सहायक शिक्षिका अफरोज जहान को सेवा से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने मंगलवार को आदेश जारी किया है। जारी आदेश में लिखा है कि शिक्षिका अफरोज जहान ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी। इस प्रकरण के निराकरण के संबंध में उनका लिखित में बयान दर्ज करने के लिए जिला शिक्षा केंद्र के कार्यालय में बुलाया गया था।
इस दौरान वे अपनी दो बेटियों के साथ पहुंची थी। इस दौरान उनकी बेटी मोबाइल से रिकार्डिंग कर रही थी। जिसे मना करने पर वे और उनकी बेटियां हंगामा करने लगी। साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों से अभद्रतापूर्वक व्यवहार करने लगी और पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की धमकी देने लगी।
इससे वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में की गई। इसके लिए जांच समिति गठित की गई। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षिका के ऊपर कार्रवाई की गई। निलंबन के दौरान शिक्षिका काे संकुल केंद्र शासकीय उमावि परवलिया सड़क के मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी फंदा नियत किया जाता है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-female-teacher-created-ruckus-and-misbehaved-in-district-education-centre-deo-suspended-8369357
#जल #शकष #कदर #म #महल #शकषक #न #कय #थ #हगम #और #दरवयवहर #डइओ #न #कय #नलबत