श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस ने जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। आयोजन ने क्षेत्र के उभरते निशानेबाजों को अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने का मौका दिया। प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट निशानेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया।
.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अजय वर्मा, रजिस्ट्रार, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर ने संस्थान की इस पहल के लिए प्रबंधन को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपने हुनर को निखारने का मंच मिलता है। खेलकूद न केवल शारीरिक विकास के लिए बल्कि मानसिक मजबूती और अनुशासन के लिए भी महत्वपूर्ण है।
संस्थान के निदेशक, डॉ. जॉर्ज थॉमस ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजकों का स्वागत किया और शूटिंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि संस्थान ने अपने परिसर में एक आधुनिक शूटिंग रेंज का निर्माण किया है, ताकि छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा सके। उन्होंने प्रतिभागियों से प्रतियोगिता के दौरान खेल भावना बनाये रखने की अपेक्षा की प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने अपनी दक्षता और एकाग्रता का परिचय देते हुए उच्च प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन उत्साह और प्रेरणा के माहौल के साथ हुआ, जहां विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन ने न केवल खेलों के प्रति रुचि बढ़ाई, बल्कि छात्रों और प्रतिभागियों को अपने कौशल को पहचानने और उन्हें विकसित करने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Ftalents-get-a-new-platform-at-shri-vaishnav-institute-of-management-and-science-134000654.html
#जल #सतरय #शटग #परतयगत #शर #वषणव #इसटटयट #ऑफ #मनजमट #एड #सइस #म #परतभओ #क #मल #नय #मच #Indore #News