विदिशा में बुधवार को जिला स्तरीय सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार केशवानी के निर्देशन में आयोजित किया गया। शिविर में 171 आवेदक आए, जिनमें से 90 आवेदकों की शिकायतों का निराकरण किया गया।
.
पुलिस अधीक्षक ने शिविर में आए लोगों की शिकायतों को सुना और उनके निराकरण के लिए संबधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए। कई लोगों की समस्या का निराकरण मौके पर किया गया। शिकायत निवारण शिविर में कई तरह के मामले सामने आए। जैसे कि रुपयों के लेनदेन, जमीन से संबंधित, हत्या के मामले की जांच, धोखाधड़ी के मामले सहित कई मामले आए थे। जिन्हें कानूनी कार्रवाई करते हुए निराकरण किया गया।
शिविर के दौरान लोग अपने आवेदन लेकर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायतों का निराकरण किया जाता है। हालांकि, कुछ आवेदक शिकायतों के निराकरण से संतुष्ट नहीं होते और वह लंबित रह जाती हैं। ऐसी शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय सीएम हेल्पलाइन शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे, जिले के सभी थाना प्रभारी, एसडीओपी मौजूद रहे।
#जल #सतरय #सएम #हलपलइन #शकयत #नवरण #शवर #आवदक #पहच #90शकयत #क #मक #पर #हआ #नरकरण #Vidisha #News
#जल #सतरय #सएम #हलपलइन #शकयत #नवरण #शवर #आवदक #पहच #90शकयत #क #मक #पर #हआ #नरकरण #Vidisha #News
Source link