0

जिला स्तरीय 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम का गठन: जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अभ्यास शिविर हुआ प्रारंभ – Sehore News

भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिले की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम का गठन किया है।

.

टीम का गठन जिला क्रिकेट संघ के चयन कर्ता वीरेंद्र वर्मा, अभिषेक परसाई, महेन्द्र शर्मा, नागेंद्र व्यास ने किया है। जिसका अभ्यास शिविर शहर के बीएसआई मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले के उभरते खिलाड़ियों को कोच अक्षय दुबाने और अतुल त्रिवेदी प्रशिक्षण दे रहे है।

डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गत दिनों शहर के बीएसआई मैदान पर अंडर-15 टीम की संभावित टीम की घोषणा की गई थी। इसके बाद 15 दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सीनियर खिलाड़ियों के अलावा प्रशिक्षक भी कोचिंग दे रहे है।

उन्होंने बताया कि आगामी प्रतियोगिता में टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय, सचिव अतुल तिवारी, आशीष शर्मा, मनोज दीक्षित मामा, कमलेश पारोचे, मदन कुशवाहा हेमंत केशरिया, चेतन मेवाड़ा, अतुल कुशवाहा, मयंक जैन ने टीम को शुभकामनाएं दी।

Source link
#जल #सतरय #सदसयय #करकट #टम #क #गठन #जल #सतरय #करकट #परतयगत #क #लए #अभयस #शवर #हआ #पररभ #Sehore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/sehore/news/formation-of-15-member-district-level-cricket-team-133872501.html