जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़।
जिले के सरकारी स्कूलों में लापरवाही बरतने वाले पांच शिक्षकों पर मंगलवार को कार्रवाई की गई। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ के निर्देशन में जिला स्तरीय निरीक्षण दल लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।
.
इसी क्रम में पोहरी विकासखंड के कई स्कूलों का अचानक निरीक्षण किया गया। इसके बाद जहां कुछ विद्यालय ठीक से संचालित होते मिले। वहीं, कई विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर लापरवाही पाई गई। रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लापरवाही बरतने के आरोप में क्षेत्र के पांच शिक्षकों पर आर्थिक दंड लगाते हुए कार्रवाई की है। इन सभी शिक्षकों की दो वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी गई है।
इन पर गिरी कार्रवाई की गाज
पोहरी के धतूरा स्कूल के प्राथमिक शिक्षक केशव मेहता और मनोज ओझा पर वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की गई है। वहीं. पोहरी के ही प्राथमिक विद्यालय ताजपुर में पदस्थ सहायक अध्यापक दयाशंकर शर्मा सहित प्राथमिक शिक्षक रामरतन मेहता और अशोक सेन की दो-दो वेतनवृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकी गई है।
बता दें कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा लगातार अंचल के स्कूलों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से वार्तालाप व भौतिक स्थिति के अनुसार रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की जा रही है। इसी के आधार पर डीईओ लापरवाहों पर कठोर कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं।
#जल #क #पच #शकषक #क #दद #वतन #वदध #रक #जल #सतरय #टम #क #नरकषण #रपरट #म #मल #थअनयमततए #Shivpuri #News
#जल #क #पच #शकषक #क #दद #वतन #वदध #रक #जल #सतरय #टम #क #नरकषण #रपरट #म #मल #थअनयमततए #Shivpuri #News
Source link