अस्पताल में नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, एंडोक्राइन डिपार्टमेंट के डॉक्टरों ने आसाराम का रुटीन चेकअप किया। डॉक्टर के अनुसार, कुछ जांच हुई है, जिसके रिपोर्ट के आधार पर इलाज निर्धारित किया जाएगा। अस्पताल में आसाराम ने अपनी उम्र 85 साल बताई है। चेकअप के बाद आसाराम को वहां से निकालकर सुरक्षा के बीच कार वापस ले गए।
एमपी के पूर्व मंत्री का मुंह काला करने पर 100 रुपए इनाम, जानें वजह
गोधरा के रास्ते लाया गया इंदौर
दुष्कर्म के मामले में दोषी आसाराम बापू को इलाज के लिए पैरोल पर छोड़ा गया है। आसाराम को मंगलवार रात 10 बजे इंदौर के अपने आश्रम पर पहुंचा। यह वहीँ, आश्रम है जहां से उसे 12 साल पहले गिरफ्तार किया गया था। सड़क मार्ग से आने के दौरान आसाराम के साथ उसके अनुयायियों का काफिला भी था। मिली जानकारी के अनुसार, आसाराम को गोधरा के रास्ते इंदौर लाया गया था। बता दें कि, साल 2013 में आसाराम को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था और उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। अब राजस्थान हाई कोर्ट ने 14 जनवरी को उसे अंतरिम जमानत दी है, ताकि वह अपना इलाज करा सके।
Source link
#जस #आशरम #स #गरफतर #हआ #थ #वह #वपस #पहच #आसरम #बप #समन #आई #वजह #Rape #Convict #Asaram #Bapu #Parole #reached #indore
https://www.patrika.com/indore-news/rape-convict-asaram-bapu-out-on-parole-reached-indore-mp-19409934