इसी एम्बुलेंस में वारदात की गई थी।
मऊगंज में 22 नवंबर को चलती एंबुलेंस में 16 साल की लड़की से रेप किया गया। लड़की ने 25 नवंबर को 4 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर कराई। इनमें मामा, उसकी बेटी, दामाद और एंबुलेंस ड्राइवर शामिल हैं। 27 नवंबर को जीजा और एंबुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया।
.
वारदात के बाद दैनिक भास्कर ने पीड़ित और उसकी मां से बात करके पूरा घटनाक्रम जानने की कोशिश की। उसने अपनों से धोखे की पूरी दास्तां सुनाई।
पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
अपनों से धोखे कहानी, पीड़ित की जुबानी …
‘मैं अपने ननिहाल में रहती हूं। एक सगे मामा, जहां रहती हूं, उस घर से कुछ दूर रहते हैं। 22 नवंबर की शाम उन्हीं मामा के घर गई थी। यहां मुझे मामा की लड़की यानी ममेरी बड़ी बहन (आरोपी) मिली। उन्हें दीदी कहकर पुकारती हूं। थोड़ी देर बातचीत की। दीदी ने कहा कि तू बहुत दिन से घर क्यों नहीं आई? आज जरूर आना। सचमुच, बहुत दिन से उनके यहां नहीं गई थी। अंधेरा सा भी होने लगा था। सोचा, दीदी ने इतना जोर देकर कहा है। अगर नहीं गई, तो वो बुरा मान जाएंगी।
कुछ देर मामा के यहां रुक कर मामा के घर चली गई। घर पर मामा की बड़ी बेटी (एक आरोपी की पत्नी) उनके घर में पहले से बैठी थी, उनके पास बैठ गई। बड़ी दीदी मुझसे बातें करने लगीं। उन्होंने हालचाल पूछा। परिवार के बारे में बातचीत की। जब बड़ी दीदी से बात कर रही थी, तभी बीच में छोटी दीदी घर के अंदर चली गईं।
अंदर जाकर जीजा से बात इतने धीरे-धीरे बात कर रही थी कि बाहर तक आवाज ही नहीं आ रही थी। कुछ समझ नहीं आ रहा था। दोनों के बीच जब बातचीत हो रही थी, तो वे बार-बार मेरी तरफ देख रही थीं। इसी समय नजर घर के बाहर खड़े एंबुलेंस के ड्राइवर पर गई। एंबुलेस भी खड़ी नजर आई। समझ नहीं आया कि ये इस वक्त यहां क्यों आया है?
कुछ समझ नहीं आ रहा था। समझ रही थी कि ऐसे ही एंबुलेंस का ड्राइवर जीजा-दीदी से मिलने आया होगा। फिर दीदी-जीजा और ड्राइवर आपस में एंबुलेंस के पास गए और बातें करने लगे। थोड़ी देर बाद दीदी ने मुझे आवाज देकर बुलाया। जब उनके पास पहुंची, तो उन्होंने मुझसे प्यार से कहा- चलो बहन के यहां हाटा घूमने चलना है। दीदी के कहने पर एंबुलेंस में बैठ गई। एंबुलेंस में बड़े जीजा ड्राइवर के साथ बैठ गए।
जहां मरीज को लिटाया जाता है, उस जगह मेरे साथ बड़ी दीदी और जीजा बैठ गए। गाड़ी गांव से बाहर निकली ही थी कि दीदी ने कहा प्यास लगी है। उन्होंने गाड़ी रोकने कहा, जैसे ही गाड़ी रुकी, वे उतर गईं। मैंने भी दीदी के साथ गाड़ी से उतरने की कोशिश की, लेकिन जीजा ने मेरा हाथ पकड़कर अंदर खींच लिया और गेट बंद कर लिया।
मैं बुरी तरह से घबरा गई। चिल्लाई, चीखी लेकिन फायदा नहीं हुआ। जीजा ने मेरा गला दबाते हुए कहा- हल्ला करेगी तो जान से मार दूंगा। डर के मारे चुपचाप बैठ गई। एंबुलेंस की स्पीड तेज हो गई।
थोड़ी देर बाद जीजा ने मेरे साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। रो रही थी, लेकिन वे गला दबा मार डालने के लिए कहते। उन्होंने मेरे साथ गलत काम किया। मैं चिल्लाती-चीखती रह गई। करीब एक घंटे बाद एंबुलेस को जंगल में सुनसान जगह पर ले जाकर खड़ी हो गई। मैं उसके अंदर ही थी। जीजा ने रात में फिर से दो बार गलत काम किया।
रोती रही कोई सुनने वाला ही नहीं था। दूसरा कोई क्यों आता, उस सुनसान जगह पर मदद करने। मेरे साथ तो मेरे अपनों ने ही दगा किया था।
सुबह 5 गांव के करीब वे लोग मुझे छोड़ गए। वहीं बैठकर रोने लगी। हिम्मत नहीं हो रही थी घर जाने की। उसी जगह छिपकर बैठी रही। किसी तरह 10 बजे अपने घर पहुंची। मां से लिपट कर गई। मुंह से एक शब्द भी नहीं निकल रहा था। लेकिन, वे मेरी हालत देख समझ गईं। वे मुझे थाने लेकर गई। मैंने अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में पुलिस को बताया।
इसी एम्बुलेंस में वारदात की गई थी। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है।
अब आगे की कहानी मां की जुबानी… बच्ची के साथ जब मैं 23 नवंबर की दोपहर शाहपुर थाने पहुंची। पुलिस ने कहा- आपस में समझौता कर लो। काफी देर बैठने के बाद वापस घर चली गई। 24 तारीख को फिर से रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने पहुंची, तो पुलिसवालों ने कह दिया कि आज मैडम नहीं है, इसलिए रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाएगी, कल आना। दोनों घर चले गए। वापस 25 नवंबर को आए। इस दिन रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
यह भी पढ़ें-
चलती एंबुलेंस में नाबालिग से 3 बार रेप
मऊगंज में चलती एंबुलेंस में 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप पीड़िता के मामा के दामाद यानी जीजा पर है। वारदात 22 नवंबर को हनुमना थाना इलाके की है। पढ़ें पूरी खबर
#जस #नबलग #स #एबलस #म #रप #हआ #उसक #आपबत #बल #म #रत #और #चखत #रह #जज #दषकरम #करत #रह #ददमम #न #भ #बचय #नह #Mauganj #News
#जस #नबलग #स #एबलस #म #रप #हआ #उसक #आपबत #बल #म #रत #और #चखत #रह #जज #दषकरम #करत #रह #ददमम #न #भ #बचय #नह #Mauganj #News
Source link