न्यूयॉर्क. नोर्वे के सुपर स्टार चेस खिलाड़ी और पांच बार के विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को जींस पहनकर आना महंगा पड़ गया. इस खिलाड़ी पर फिडे के ड्रेस कोड का उल्लंघन करके जींस पहनकर आने के बाद पहले जुर्माना लगाया गया और बाद में उन्हें विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज से बाहर कर दिया गया.
गत चैम्पियन कार्लसन पर जींस पहनने के कारण 200 डॉलर का जुर्माना लगाया गया. टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार जींस पहनना मना है. उन्होंने तुरंत कपड़े बदलकर आने का अनुरोध मानने से इनकार कर दिया तो उन्हें अयोग्य करार दिया गया. उन्होंने अगले दिन ड्रेस कोड का पालन करने पर रजामंदी जताई लेकिन कहा कि वह तुरंत नहीं बदलेंगे. फिडे ने एक बयान में कहा कि ड्रेस कोड के नियम खिलाड़ियों को भली भांति बता दिये गए थे.
OOTD pic.twitter.com/9reOP6zuJv
— Magnus Carlsen (@MagnusCarlsen) December 28, 2024
Source link
#जस #पहन #वरलड #चपयन #क #पड #महग #लग #जरमन #और #टरनमट #स #बहर
[source_link