इसी तरह जीएसटी-3बी की मासिक पद्धति से पूर्वनिर्धारित अंतिम तिथि 20 जनवरी और त्रेमासिक पद्धति वालों के लिए 22 जनवरी थी। ये तारीख अब बढ़कर क्रमश: 22 जनवरी और 24 जनवरी हो गई है। मियाद बढ़ने की घोषणा के बाद भी शुक्रवार रात तक पोर्टल काम नहीं कर रहा था।
By Lokesh Solanki
Publish Date: Fri, 10 Jan 2025 07:44:55 PM (IST)
Updated Date: Fri, 10 Jan 2025 08:07:52 PM (IST)
HighLights
- जीएसटी पोर्टल के ठप होने के चलते यह निर्णय लिया गया।
- दो दिनों से जीएसटी पोर्टल पर रिटर्न ही दाखिल नहीं हो रहे थे।
- कर पेशेवरों ने भी ई-मेल, एक्स पर पोस्ट कर शिकायत की।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। जीएसटी के मासिक और त्रेमासिक रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ा दी गई है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीआइसी) ने शुक्रवार शाम इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी। जीएसटी पोर्टल के ठप होने के चलते यह निर्णय लिया गया। दो दिनों से जीएसटी पोर्टल पर रिटर्न ही दाखिल नहीं हो रहे थे। गुरुवार शाम तक पोर्टल बंद रहा। शुक्रवार को फिर सुबह से पोर्टल पर मेंटेनेंस का संदेश आया और शाम 6 बजे बाद तक बंद रहा।
GST Issues: मध्य प्रदेश के कारोबारी के सिस्टम में बिहार के बिल दिख रहे, जीएसटी का नया सिस्टम बना जंजाल
हमेशा पैसों का निवेश करते चलें
- मेरा मानना है कि निवेश करते रहना चाहिए। समय-समय पर पैसों की बचत करते चलें और निवेश भी करते चलें। अक्सर होता यह है कि हम लोग अधिकतर समय सोचने में निकाल देते हैं।
- समय निकलता चला जाता है और हम कुछ नहीं कर पाते हैं। पता चलता है कि बुढ़ापा आ जाता है और हमारे पास एक रुपये तक बचत का नहीं रहता है।
- यदि भविष्य में आर्थिक रूप से समृद्ध बनना है तो निवेश करना शुरू करना ही पड़ेगा। इससे पहले पैसों की बचत करनी होगी।
- हर महीने पैसे बचाएं और एक से दो वर्ष में पैसे एकत्रित होने पेंशन प्लान में निवेश करें। साथ ही अलग-अलग कंपनियों की पालिसी लें।
- संभव हो जब हमारे दिन अच्छे चल रहे होते हैं, यानि हम खूब पैसे कमाते हैं, उस समय पैसे जोड़कर निवेश जरूर कर लें।
- एक, दो, तीन, चार से पांच रुपये होने पर सोने-चांदी में निवेश कर दें। यह निवेश का सबसे अच्छा सेक्टर होता है। इसमें लाभ की अधिक संभावना होती हैं।
- सोने-चांदी के अलावा निवेश के अलग-अलग सेक्टर होते हैं। जैसे शेयर मार्केट, म्युअूचल फंड आदि। इन सभी में भी थोड़ा-थोड़ा निवेश करते चलें।
- जब तक आप हर सेक्टर में थोड़ा-थोड़ा निवेश नहीं करेंगे, तब तक आपको लाभ नहीं होगा। निवेश का सबसे अच्छा लाभ लेना है तो समय पर सोच समझकर निवेश करें।
मेरा पैसा कालम : संदीप कुमार, निवेश मामलों के जानकार
Source link
#जएसट #परटल #ठप #रटरन #भरन #क #तरख #द #दन #बढ
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-gst-portal-down-date-for-filing-returns-extended-by-two-days-8375661