0

जीजा को लेने बाइक से जा रहे साले की मौत: सामने से आ रही दूसरी बाइक ने मारी टक्कर, हादसे में दोनों चालकों की मौत – Harda News

हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र के खुदिया और सोनपुरा के बीच रविवार शाम करीब छह बजे दो बाइक की आमने सामने से भिडंत हो गई। हादसे में दोनों चालकों की मौत हो गई। वहीं एक एक आठ साल की बच्ची घायल हो गई है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है।

.

पुलिस से मिली जानकारी के सोनपुरा निवासी रामकिशन पिता भुता 28 साल निवासी सोनपुरा रविवार को अपनी बेटी मोनिका के साथ अपने जीजा को लेने बाइक से खुदिया बस स्टैंड जा रहा था। इसी दौरान खुदिया और सोनपुरा के बीच सामने से तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद घायलों को सिराली अस्पताल लेकर गए। जहां से उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर किया गया। जहां बीच रास्ते में दोनों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक और उसके जीजा ने जिजगांव में पानी का ठेका ले रखा था। हादसे में दोनों की बाइक उछलकर सड़क के दोनों किनारों पर जा गिरी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ही चालकों के सिर में गम्भीर चोटें आई थी।

जिला अस्पताल में आने पर दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में मृत दूसरे चालक का नाम अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं हादसे में मृत रामकिशन की आठ साल की बेटी मोनिका के सिर, पैर में चोंट आई है।

बताया जा रहा है कि मृतक रामकिशन की दो बेटियां ओर एक बेटा है। जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार सुबह जिला अस्पताल में मृतक के शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fharda%2Fnews%2Fbrother-in-law-dies-while-going-on-a-bike-to-pick-up-his-brother-in-law-134130158.html
#जज #क #लन #बइक #स #ज #रह #सल #क #मत #समन #स #आ #रह #दसर #बइक #न #मर #टककर #हदस #म #दन #चलक #क #मत #Harda #News