0

जीतू पटवारी ने टीआई से कहा- शिकायत बहुत आ रही, आपके खिलाफ धरने पर बैठ जाऊंगा

मामले में टीआई तहजीब काजी ने कहा कि महेश व देवराज परमार एक ही परिवार के हैं। दोनों के बीच वर्षों पुरानी रंजिश है। विवाद में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे, जिनमें से कुछ अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रास कायमी की गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धारा बढ़ाई जाएगी। पक्षपात के आरोप गलत है। पुलिस निष्पक्षता से काम कर रही है।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Wed, 15 Jan 2025 08:18:44 PM (IST)

Updated Date: Wed, 15 Jan 2025 08:34:19 PM (IST)

जीतू पटवारी ने पुलिस पर लगाए आरोप।

HighLights

  1. कुसमानिया में हुए विवाद के मामले को लेकर लोगों ने की थी पटवारी से शिकायत
  2. टीआई बोले- दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया है केस, पक्षपात के आरोप गलत
  3. इस मामले में पुलिस पर भाजपा नेताओं के दबाव में काम करने के आरोप लगे हैं।

नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। जिले की पुलिस इन दिनों कांग्रेस के निशाने पर है। सतवास पुलिस थाने में युवक की मौत के बाद से गर्माए माहौल की आंच अब कन्नौद पुलिस थाने तक पहुंची है। पुलिस पर भाजपा नेताओं के दबाव में काम करने के आरोप लगे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को यहां तक कहना पड़ रहा है कि सुधर जाओ वरना तुम्हारे खिलाफ धरने पर बैठ जाउंगा। इधर, टीआई का कहना है कि पक्षपात के आरोप गलत है। दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है।

क्‍या है यह पूरा मामला

  • दरअसल, मामला कुसमानिया में हुए विवाद का है। यहां गत दिनों आपसी रंजिश में देवराज परमार व महेश परमार में विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की ओर से मारपीट की गई, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई।
  • पुलिस ने तीन अलग-अलग केस दर्ज किए। दो केस देवराज परमार के पक्ष के विरुद्ध जबिक एक महेश परमार के पक्ष के विरुद्ध दर्ज हुआ।
  • घटना में देवराज परमार के पुत्र वीरेंद्र को गंभीर चोट आई, जिसका इंदौर में इलाज चल रहा है।
  • देवराज परमार के पक्ष की ओर से शिकायत की गई कि कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी विधायक आशीष शर्मा के दबाव में है।
  • इसलिए हमारी ओर से एफआईआर नहीं लिखी जा रही। बेटे को गंभीर चोट आई।
  • तीन घंटे तक थाने में बैठाए रखने के बाद भी साधारण धाराओं में केस दर्ज किया।
  • जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल से आष्टा होते हुए कन्नौद जा रहे थे, उस समय कुसमानिया में पटवारी से घटनाक्रम की शिकायत की गई।

naidunia_image

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fdewas-jeetu-patwari-told-ti-i-am-getting-a-lot-of-complaints-i-will-sit-on-a-dharna-against-you-8376787
#जत #पटवर #न #टआई #स #कह #शकयत #बहत #आ #रह #आपक #खलफ #धरन #पर #बठ #जऊग