0

जीतू पटवारी बोले-: बीजेपी के लोग लड़े और केस कांग्रेसियों पर; अब पलटा फरियादी – Ujjain News

महिदपुर में भाजपा के पूर्व विधायक के साथ शुक्रवार काे हुई मारपीट के मामले में कुछ कांग्रेसियों के नाम भी एफआईआर में शामिल हुए थे। इसके विरोध में शनिवार को मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेरा

.

महिदपुर में भाजपा के पूर्व विधायक बहादुरसिंह चौहान के साथ प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल के स्वागत के लिए लगाए गए मंच से उतरकर जाने के दौरान कुछ लोगों ने मारपीट की थी। मामले में पूर्व विधायक चौहान के समर्थक मानसिंह सिसौदिया की शिकायत पर पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। इसमें कांग्रेस के तीन ब्लॉक अध्यक्ष, पीसीसी सदस्य और सरपंच प्रतिनिधि सहित सात कार्यकर्ताओं के नाम भी शामिल हैं।

इसके विरोध में कांग्रेसियों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर एफआईआर से कांग्रेसियों के नाम हटाने की मांग की गई। जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी के लोग लड़े और एफआईआर कांग्रेसियों के नाम पर की जा रही है। हम शिकायत करने नहीं, पुलिस से बात करने आए हैं। पुलिस को उनका काम सिखाने आए हैं।

फरियादी : भूलवश जुड़ गए नाम

कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद नाटकीय घटनाक्रम की तरह मामले में फरियादी सिसौदिया ने पुलिस को एक पत्र दिया है। पत्र में उन्होंने इस बात का उल्लेख किया है कि भूलवश कुछ नाम रिपोर्ट में लिखा गए थे। मौके पर भीड़ बहुत थी। लोगों ने जो बताए, वो नाम लिखा दिए। ऐसे में वह नाम हटा दिए जाएं।

इसके लिए मानसिंह ने बाकायदा शपथ पत्र दिया है। टीआई राजवीरसिंह गुर्जर ने बताया घटना के बाद नगर में पुलिस बल के साथ एसटीएफ की कंपनी मुस्तैद हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, पर कोई नहीं मिला। वहीं फरियादी मानसिंह ने एफआईआर में दर्ज कुछ नामों को हटाने संबंधी शपथ पत्र दिया है। इसकी विवेचना की जा रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fujjain%2Fnews%2Fbjp-people-fought-and-filed-a-case-against-congressmen-now-the-complainant-has-turned-around-134047680.html
#जत #पटवर #बल #बजप #क #लग #लड #और #कस #कगरसय #पर #अब #पलट #फरयद #Ujjain #News