इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच हुई बात के ऑडियो की जांच के लिए एसआईटी जीतू वाइस सैंपल लेना चाह रही है। लेकिन जीतू दो दिनों से घर से गायब है। इधर पुलिस ने पार्षद कालरा के घर हमले के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 15 Jan 2025 10:12:53 AM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Jan 2025 10:28:32 AM (IST)
HighLights
- जीतू यादव का मोबाइल अभी बंद बता रहा है।
- कुलकर्णी नगर में मिली थी आखिरी लोकेशन।
- इधर हमला करने वालों को पकड़ रही है पुलिस।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। निष्कासित पार्षद जीतू उर्फ जितेंद्र यादव गायब हो गया है। विशेष जांच दल उसे बयान के लिए ढूंढ रही है। बयान के बहाने उसकी गिरफ्तारी हो सकती है। उधर पुलिस जीतू समर्थकों को गिरफ्तार कर रही है।
मंगलवार को पार्षद कमलेश कालरा के घर हमले में शामिल दसवां आरोपित भी पकड़ा गया। एसआईटी प्रमुख एडिशनल डीसीपी जोन-4 आनंद यादव के मुताबिक पार्षद कमलेश कालरा घर और उनके बेटे पर हुए हमले में जीतू का नाम आया है।
आवाज के नमूने लेना चाहती है पुलिस
कालरा ने कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पेश की है। पुलिस बयान और आवाज के नमूने लेना चाहती है। जीतू इसके पूर्व ही घर से गायब हो गया। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। अंतिम लोकेशन दो दिन पूर्व की कुलकर्णी नगर की मिली है।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर देवास से पकड़ा
मंगलवार को पुलिस ने मामले में नितिन उर्फ बंटी सुभाष भोरुड़ निवासी पार्क रोड वल्लभ नगर को भी गिरफ्तार कर लिया। बंटी फरार होकर तिरुपति बालाजी के दर्शन करने चला गया था। एसआईटी ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे देवास से पकड़ लिया।
बंटी ने पूछताछ में जीतू के चचेरे भाई अवि उर्फ अभिलाष यादव का नाम बताया है। अभिलाष और उसके साथी घटना के बाद से फरार चल रहे हैं।
इधर… महिला प्रोफेसर के मकान में तोड़फोड़, छह गिरफ्तार
इंद्रलोक कॉलोनी में मंगलवार को नकाबपोश बदमाशों ने महिला प्रोफेसर के मकान में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पारिवारिक विवाद बताया है। शिकायतकर्ता कीर्ति जोशी के मुताबिक घटना बेटी अवनी के साथ हुई है।
निजी कॉलेज की प्रोफेसर अवनी इस वक्त ट्रेनिंग पर अहमदाबाद (गुजरात) गई है। उसके सास-ससुर और पति का कोविड में निधन हो चुका है। बुआ सास सुनीता जैन मकान हड़पना चाहती है। वह अवनी को धमकाती है।
सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। सुनीता मंगलवार को नकाबपोश बदमाशों के साथ आई कैमरे तोड़ डाले। रहवासियों के कॉल लगाने पर कीर्ति पहुंची और डायल-100 पर कॉल कर पुलिस बुलाई।
Source link
#जत #यदव #क #बयन #लन #क #लए #ढढ #रह #एसआईट #दसव #आरपत #दवस #स #गरफतर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-sit-searches-for-jitu-yadav-main-accused-in-attack-on-councillors-house-8376539