इंदौर में पुलिस ने जीतू यादव समर्थकों के खिलाफ छापेमारी की है। पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है और उनके मोबाइल की फोरेंसिक जांच कराएगी।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 13 Jan 2025 11:29:04 AM (IST)
Updated Date: Mon, 13 Jan 2025 11:33:09 AM (IST)
HighLights
- इंदौर पुलिस ने जीतू यादव समर्थकों के खिलाफ की छापेमारी।
- पुलिस ने हमले के केस में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
- पुलिस ने कालरा से मांगे इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, जांच में तेजी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे को निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने पर दो आरोपितों का एसआइटी ने रिमांड मांगा है। एसआइटी आरोपितों के मोबाइल की फोरेंसिक जांच करवाएगी। गिरफ्तार आरोपितों के फोन से ही वीडियो बनाकर वायरल किया गया था।
एडिशनल डीजीपी जोन-4 आनंद यादव के मुताबिक आरोपित नितिन रामा अड़ागले और दीपक पन्नालाल जेरिया निवासी शीलनाथ कैंप को कोर्ट पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। आरोपित नितिन ने ही वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
कालरा को इलेक्ट्रानिक सबूत प्रस्तुत करने को कहा
पुलिस आरोपितों के फोन की फोरेंसिक जांच करवाएगी। उधर पुलिस ने कालरा से रविवार को भी जानकारी ली। उनसे इलेक्ट्रानिक साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। पुलिस ने कालरा और जीतू यादव के बीच हुई बातचीत भी जांच में शामिल कर ली है।
पुलिस की पांच टीमें मार रही छापे
रविवार को भी पुलिस ने 12 स्थानों पर दबिश दी। निष्कासित पार्षद जीतू यादव समर्थक घरों से फरार हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक पांच टीमें छापे मार रही है। दो टीमों को प्रदेश से बाहर भेजा गया है। रविवार को पुलिस ने एक आरोपित दीपू उर्फ दीपक पुत्र राजेश वर्मा निवासी जोशी कॉलोनी को भी गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपित दिलीप बसवाल के बारे में नेपाल भागने की सूचना है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-police-crackdown-on-jitu-yadav-supporters-in-viral-video-case-8375977
#जत #यदव #समरथक #हए #फरर #ज #पकड #म #आए #उनक #मबइल #क #फरसक #जच #करएग #एसआईट