3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जीनत अमान ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने बताया कि बीती रात उनके गले में दवाई अटक गई थी और वह काफी घबरा गई थीं। इस दौरान उनके बेटे ने उनकी हेल्प की थी।
जीनत अमान ने पोस्ट कर बताई आपबीती
जीनत अमान ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- मैं दिनभर शूटिंग करने के बाद रात में घर लौटी थी। यह तब हुआ जब मैं ब्लड प्रेशर की दवा ले रही थी। मैंने गोली मुंह में डाली, पानी का घूंट लिया और फिर महसूस किया कि मेरी सांस अटक गई है। वो छोटी सी गोली मेरे गले में फंस गई थी। मुझे सांस तो आ रही थी, लेकिन काफी तकलीफ हो रही थी। मैंने बार-बार थोड़ा-थोड़ा पानी पिया, लेकिन गोली गले में ही फंसी रही।
एक्ट्रेस के गले में फंस गई थी दवाई
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘मैं उस समय घर पर अकेली थी और मुझे बहुत ज्यादा घबराहट होने लगी थी। मैंने अपने डॉक्टर को फोन किया था लेकिन उनका नंबर बिजी था। इसलिए मैंने अपने बेटे जहान को घर बुलाया। जब मैं जहान का इंतजार कर रही थी, तो मेरे गले में तकलीफ और ज्यादा बढ़ गई थी। मैं गले में फंसी दवा के अलावा और कुछ नहीं सोच पा रही थी। थोड़ी देर बाद जहान आ गया, हम डॉक्टर से मिले जिन्होंने कहा कि यह समय के साथ अपने आप घुल जाएगी। मैंने अगले कुछ घंटे गर्म पानी पिया और इंतजार करती रही कि सब कुछ कब तक नॉर्मल होगा।
जीनत अमान 19 नवंबर, 2024 को 73 साल की हुई।
हमेशा मुश्किल समय में ज्यादा पेशेंस रखने की जरूरत होती है- जीनत अमान
जीनत अमान ने कहा- मैं अगली सुबह एक नया सबक सीखकर उठीं। मुझे उस दिन एहसास हुआ कि हर किसी के जीवन में हमेशा मुश्किल समय आता है, जिसमें कम काम करने और ज्यादा पेशेंस रखने की जरूरत होती है। मैं सिर्फ यही सोच रही थी कि यह बहुत तकलीफदेह था। मैंने दूसरों से सॉल्यूशन मांगे, लेकिन आखिर मैं सिर्फ पेशेंस रखने और अपने डर को कम करने के कारण ही सब ठीक हुआ था। कभी-कभी किसी चीज को आसानी से भी सॉल्व किया जा सकता है।
जीनत अमान ने साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म हलचल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
जल्द ही नेटफ्लिक्स सीरीज में दिखेंगी एक्ट्रेस
जीनत अमान जल्द ही मनीष मल्होत्रा के शो बन टिक्की में नजर आने वाली हैं। फिल्म का डायरेक्शन फराज आरिफ अंसारी ने किया है। साथ ही एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स की सीरीज द रॉयल्स में भी नजर आएंगी। इस सीरीज का वर्ल्ड प्रीमियर 36वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में हुआ है।
Source link
#जनत #अमन #क #गल #म #फस #गई #थ #दवई #पसट #कर #बतई #आपबत #बल #इसस #मन #सबक #सख #मशकल #समय #म #जयद #पशस #रखन #चहए
2025-01-23 00:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fzeenat-aman-suffocating-experience-medicine-got-stuck-in-her-throat-134338122.html