0

जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹24.99 लाख: SUV में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, टोयोटा फॉर्च्यूनर से टक्कर

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जीप इंडिया ने आज (21 अक्टूबर) भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर SUV मेरिडियन फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड मेरिडियन 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ पेश की गई है। इसकी शुरुआती कीमत 24.99 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है।

कार की शुरुआती कीमत में 6.24 लाख रुपए की कमी आई है। प्री-फेसलिफ्ट मेरिडियन की कीमत 31.23 लाख रुपए से शुरू होती है। नई मेरिडियन की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इस महीने के अंत तक डिलीवरी शुरू हो जाएगी। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लोस्टर और स्कोडा कोडिएक से रहेगा।

खबरें और भी हैं…

Source link
#जप #मरडयन #फसलफट #भरत #म #लनच #शरआत #कमत #लख #SUV #म #स #जयद #सफट #फचरस #टयट #फरचयनर #स #टककर
2024-10-21 12:21:58
[source_url_encoded