राजगढ़ के जीरापुर थाना क्षेत्र में एक और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 24 वर्षीय युवती के साथ शनिदेव मंदिर के पीछे दुष्कर्म किया गया।
.
पुलिस के अनुसार, आरोपी बनवारी पिता कंवरलाल विश्वकर्मा ने युवती को पहले अपने जाल में फंसाया। जिसके बाद 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी। उसने कहा कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पीड़िता ने गुरुवार को जीरापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 64, 64(2)(m), 78, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#जरपर #म #यवत #स #दषकरम #शनदव #मदर #क #पछ #कय #रप #फरर #आरप #क #तलश #जर #rajgarh #News
#जरपर #म #यवत #स #दषकरम #शनदव #मदर #क #पछ #कय #रप #फरर #आरप #क #तलश #जर #rajgarh #News
Source link