0

जीवन प्रमाण पत्र ऑन लाइन जमा करा सकते है पेंशनर्स: पोस्ट ऑफिस से घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध; हर साल नवंबर महीने में सबमिट करना होता है – Harda News

प्रति वर्ष पेंशनरों को नवंबर माह में अपना जीवन प्रमाण पत्र पेंशन मिलने वाली बैंक शाखा में जमा कराने होते हैं। मुख्य डाक घर के डाक निरीक्षक अमित कुमार व्यास ने बताया कि सभी राज्य एवं केंद्र सरकार के पेंशनर्स के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र ऑन लाइन जमा किए

.

इसके लिए 70 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। पेंशनर्स की सुविधा के लिए यह सेवा उनके निवास पर भी उपलब्ध है। यदि वे बैंक तक आने में असमर्थ हैं। वहीं यदि किसी पेंशनर्स का थंब से इंप्रेशन नहीं होता है। तो ऐसे लोग फेस से कर सकते हैं। उन्होंने सभी पेंशनर्स से अनुरोध किया है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fharda%2Fnews%2Fpensioners-can-submit-life-certificate-online-133930858.html
#जवन #परमण #पतर #ऑन #लइन #जम #कर #सकत #ह #पशनरस #पसट #ऑफस #स #घर #पहच #सव #भ #उपलबध #हर #सल #नवबर #महन #म #सबमट #करन #हत #ह #Harda #News