0

जुए की लत ने बनाया लुटेरा: शादी समारोह में जा रही महिला का हार लूटा; CCTV से पकड़ाया – Indore News

कनाड़िया में 2 मार्च को अपने पति के साथ जा रही एक महिला का सोने का हार लूटकर बदमाश फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने पुलिस को लुटेरे की बाइक का नंबर बताया था, जिसके आधार पर पुलिस ने आर

.

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा की टीम ने लूट की इस घटना में आरोपी वीरेंद्र चौहान (निवासी खुड़ैल) को हिरासत में लिया है। आरोपी ने 2 मार्च की दोपहर कविता पटेल नामक महिला के साथ लूट की थी। घटना के समय कविता अपने पति के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे बावलिया से बिसनखेड़ा की ओर जा रहे थे, तभी सफेद रंग की बाइक पर हेलमेट पहने हुए एक युवक ने झपट्टा मारकर उनका सोने का हार छीन लिया। हालांकि, कविता ने आरोपी की बाइक का नंबर देख लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया।

जुए की लत ने बनाया अपराधी

पुलिस के अनुसार, आरोपी वीरेंद्र चौहान पहले भी राहगीरों को लूटने की कई घटनाओं में शामिल रहा है। वह लोगों से झपटमारी कर उनके कीमती सामान लूटता था। पुलिस अब अन्य मामलों में भी उससे पूछताछ कर रही है। जांच में पता चला कि वीरेंद्र के पिता किसान हैं, लेकिन जुए की लत के कारण उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया।

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उसने और किन-किन वारदातों को अंजाम दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अन्य मामलों का भी खुलासा किया जाएगा।

#जए #क #लत #न #बनय #लटर #शद #समरह #म #ज #रह #महल #क #हर #लट #CCTV #स #पकड़य #Indore #News
#जए #क #लत #न #बनय #लटर #शद #समरह #म #ज #रह #महल #क #हर #लट #CCTV #स #पकड़य #Indore #News

Source link