मुंबई9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ऑटोमोबाईल कंपनी बजाज ऑटो को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 2,005 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 9% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,836 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 13,127 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया है। एक साल पहले की समान तिमाही में बजाज ऑटो का रेवेन्यू 10,777 करोड़ रुपए रहा था। सालाना आधार पर इस बार यह 22% बढ़ा है। कंपनी ने आज (बुधवार, 16 अक्टूबर) दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/10/16/2_1729082618.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/10/16/3_1729082644.jpg)
एक साल में 128.94% चढ़ा बजाज ऑटो का शेयर
बजाज ऑटो के शेयर में आज (16 अक्टूबर) 0.88% की तेजी रही और यह 101 रुपए ऊपर 11,622.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर 5 दिन में 2.41% और एक महीने में 0.56% गिरा है।
जबकि, 6 महीने में 30.31% और एक साल में 128.94% का रिटर्न दिया है। बजाज का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 73.44% चढ़ा है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/10/16/_1729082663.jpg)
Source link
#जलईसतबर #तमह #म #बजज #ऑट #क #करड #क #परफट #सलन #आधर #पर #बढ #रवनय #बढकर #करड #एक #सल #म #चढ #शयर
https://www.bhaskar.com/business/news/bajaj-autos-profit-increased-by-9-in-the-second-quarter-133814968.html