0

जेईई मेन्स-1 में सागर पब्लिक स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन: 47 छात्रों ने हासिल की उच्च प्रतिशतत; प्रणव, सागर और श्रुति ने किया टॉप – Bhopal News

सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर, गांधी नगर और रोहित नगर के 47 से अधिक छात्रों ने आईआईटी जेईई प्रीलिम्स में उत्कृष्ट परिणाम पोस्ट किए हैं। बता दें कि हाल ही में जेईई मेन्स 1 स्कोर के परिणाम घोषित हुए हैं । SPS साकेत नगर के प्रणव साबले, SPS रोहित नगर के सा

.

साकेत नगर कैंपस से 25, रोहित नगर से 7 और गांधी नगर कैंपस से 15 छात्रों ने बेहतरीन स्कोर प्राप्त किए हैं। सागर ग्रुप के चेयरमैन सुधीर कुमार अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम स्कूल की शैक्षिक उत्कृष्टता और एकीकृत शिक्षण कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है। उन्होंने आगे भी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई।

साकेत नगर कैंपस की प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने छात्रों और शिक्षकों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी है।

#जईई #मनस1 #म #सगर #पबलक #सकल #क #उतकषट #परदरशन #छतर #न #हसल #क #उचच #परतशतत #परणव #सगर #और #शरत #न #कय #टप #Bhopal #News
#जईई #मनस1 #म #सगर #पबलक #सकल #क #उतकषट #परदरशन #छतर #न #हसल #क #उचच #परतशतत #परणव #सगर #और #शरत #न #कय #टप #Bhopal #News

Source link