राजधानी भोपाल के करीब 30 इलाकों में सोमवार को 30 मिनट से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।
.
जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें जेके रोड, मीनाल, एयरपोर्ट कॉलोनी, लालूखेड़ी, चाणक्यपुरी, कल्याणीकुंज समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, इसलिए वे समय से पहले अपने जरूरी काम निपटा दें। ताकि, उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक एयरपोर्ट कॉलोनी, लालूखेड़ी, मौसम केंद्र एवं आसपास।
- सुबह 10 से 10.30 बजे तक एवं दोपहर 3 से 3.30 बजे तक आकृति ग्रीन नीव, आईबीडी रॉयल एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रीगल होम्स, श्रीराम परिसर, शिवलोक, पूर्वांचल, निर्मल नगर, सांई स्पर्श, खजूरी, सागर लाइफ स्टाइल एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मीनाल, चाणक्यपुरी, दुर्गेश विहार, जेके रोड, सर्वंता कॉलोनी, बालाजी नगर एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक नागार्जुन, ग्रीन सफायर कॉलोनी, आनंदम, टैगोर नगर, कल्याणीकुंज, अभिनव कैम्पस एवं आसपास के इलाके।
#जक #रड #मनल #म #कल #बजल #कटत #भपल #क #इलक #म #असर #एयरपरट #कलनललखड़ #म #भ #सपलई #नह #Bhopal #News
#जक #रड #मनल #म #कल #बजल #कटत #भपल #क #इलक #म #असर #एयरपरट #कलनललखड़ #म #भ #सपलई #नह #Bhopal #News
Source link