0

जेयू का मामला: जूनियर के कपड़े उतारकर डांस न करने पर सीनियर ने पीटा – Gwalior News

जीवाजी यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट संस्थान में बीबीए व एमबीए छात्र के बीच गुरुवार को – जमकर मारपीट हुई। बीबीए छठवें – सेमेस्टर के छात्र हिमांशू भदौरिया – व एमबीए दूसरे सेमेस्टर के छात्र – प्रियांशू राजावत के बीच मारपीट होने – के बाद छात्रों ने संस्थान म

.

इस दौरान बीबीए के – छात्र हिमांशू ने मैनजेमेंट संस्थान – की एचओडी डॉ. स्वर्णा परमार को आवेदन देकर कहा कि एमबीए के – सीनियर छात्र ने उसे उई अम्मा गाने पर डांस करने के लिए कहा। साथ ही कहा डांस करते समय कपड़े भी – उतारने होंगे।

ऐसा करने से इनकार किया तो सीनियर ने पीटना शुरू कर – दिया। छात्र ने एमबीए के छात्र अनुज राजावत, पंटू व अन्य चार छात्रों पर मारपीट कर रैगिंग के आरोप लगाए। छात्राओं का कहना था कि मैनेजमेंट संस्थान का माहौल खराब है।

ऐसे छात्रों पर जेयू प्रशासन कार्रवाई करे। मौके पर पहुंचे प्रॉक्टर प्रो. एसके सिंह, ज्वाइंट प्रॉक्टर डॉ. नवनीत गरुड़, डॉ. निमिषा जादौन, डॉ. स्वर्णा का कहना था कि अभी कोई भी आवेदन उनके पास नहीं आया है। बीबीए छात्र द्वारा दिए गए आवेदन को रजिस्ट्रार कार्यालय को भेज दिया है।

चर्चा गर्ल फ्रेंड का मामला जेयू में यह भी चर्चा रही कि बीबीए के छात्र हिमांशू व एमबीए के छात्र प्रियांशू का विवाद गर्लफ्रेंड के चक्कर में हुआ है। दोनों की गर्लफ्रेंड ने हिमांशू-प्रियांशू को बुलाया। तभी दोनों में विवाद हुआ।

मामले की जानकारी लेंगे छात्रों के बीच हुए विवाद के मामले की जानकारी प्रॉक्टोरियल बोर्ड व एचओडी से जानकारी लेने के बाद कार्रवाई होगी। -अरुण चौहान, रजिस्ट्रार, जेयू

#जय #क #ममल #जनयर #क #कपड़ #उतरकर #डस #न #करन #पर #सनयर #न #पट #Gwalior #News
#जय #क #ममल #जनयर #क #कपड़ #उतरकर #डस #न #करन #पर #सनयर #न #पट #Gwalior #News

Source link