कीव41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वह रूस के कुर्स्क इलाके से पकड़े गए नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को रिहा करने के लिए तैयार हैं। इसके बदले में उन्होंने रूस में बंदी बनाए गए यूक्रेनी सैनिकों की अदला-बदली की मांग की है।
जेलेंस्की ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा कि यूक्रेन किंग जोंग (नॉर्थ कोरिया के तानाशाह) के सैनिकों को उन्हें सौंपने के लिए तैयार हैं अगर वह हमारे सैनिकों की अदला-बदली की व्यवस्था कर सकें।
यूक्रेन ने शनिवार को 2 नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को पकड़ने की जानकारी दी थी। ये पहली बार है जब यूक्रेन ने नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को जिंदा पकड़ा है। रूस और नॉर्थ कोरिया की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
‘पता नहीं था युद्ध लड़ रहे हैं’
जेलेंस्की ने अपनी पोस्ट में नॉर्थ कोरियाई सैनिकों का वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में दोनों सैनिकों से पूछताछ की जा रही है। वीडियो में एक सैनिक लेटा है जबकि दूसरे के जबड़े में चोट लगी हुई है।
एक सवाल के जवाब में लेटे हुए सैनिक ने बताया कि उसे पता ही नहीं था कि वह यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है। सैनिक के मुताबिक उसके कमांडरों ने इसे एक ट्रेनिंग बताया था।
जेलेंस्की ने अपने वीडियो में कहा कि एक सैनिक ने यूक्रेन में रुकने की इच्छा जताई है, जबकि दूसरा वापस लौटना चाहता है। यूक्रेन और पश्चिमी देशों के अनुमान के मुताबिक रूस में 11 हजार नॉर्थ कोरियाई सैनिक मौजूद हैं।
इन्हें रूस के कुर्स्क इलाके में यूक्रेन के खिलाफ लड़ने के लिए तैनात किया गया है। यूक्रेन पिछले साल अगस्त में रूस के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुर्स्क में सैकड़ों स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया।
व्लादिवोस्तोक बंदरगाह से रूस में भेजे सैनिक
पिछले साल 18 अक्टूबर को साउथ कोरिया ने भी दावा किया था कि नॉर्थ कोरिया ने यूक्रेन जंग में रूस की मदद के लिए सैनिक भेजे हैं। साउथ कोरिया की खुफिया एजेंसी नेशनल इंटेलिजेंस सर्विसर (NIS) ने इसकी जानकारी दी थी।
एजेंसी के मुताबिक नॉर्थ कोरियाई सैनिक, रूसी नौसेना के जहाजों से रूस के व्लादिवोस्तोक बंदरगाह पर पहुंचे थे। ये सभी सैनिक नॉर्थ कोरिया की स्पेशल मिशन फोर्सेस का हिस्सा हैं। NIS के मुताबिक नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को रूसी सेना की वर्दी, हथियार और नकली पहचान पत्र दिए गए हैं।
तस्वीर नॉर्थ कोरिया के राजिन बंदरगाह पर खड़े रूसी जहाज की है, जिसे साउथ कोरिया की न्यूज एजेंसी ने जारी किया था।
तस्वीर रूस के उस्सुरिस्क में मौजूद मिलिट्री बेस की है। दावे के मुताबिक इस बेस पर लगभग 400 नॉर्थ कोरियाई सैनिक मौजूद हैं।
दावा- 300 नॉर्थ कोरियाई सैनिक मारे गए
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन का अनुमान है कि कुर्स्क में लड़ाई के दौरान नॉर्थ कोरिया के 3000 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं या घायल हुए हैं। एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक अक्टूबर से लेकर अब तक इस इलाके में सैकड़ो नॉर्थ कोरियाई सैनिक मारे गए हैं।
दक्षिण कोरिया के सांसद ली सियोंग ने सोमवार को खुफिया एजेंसी की जानकारी के आधार पर बताया कि अब तक रूस में 300 नॉर्थ कोरियाई सैनिकों की मौत हो चुकी है जबकि 2700 घायल हैं।
———————————
यूक्रेन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
यूक्रेन का कुर्स्क इलाके में काउंटर अटैक:कहा- रूस को वो मिल रहा जिसका वो हकदार; रूस बोला- हमने हमला नाकाम कर दिया
यूक्रेन बॉर्डर से लगे रूस के कुर्स्क इलाके में पिछले 6 महीने से लगातार वॉर जारी है। रूस अपना इलाका वापस पाने के लिए यूक्रेन पर हमले कर रहा है। रविवार को यूक्रेन ने इस इलाके में काउंटर अटैक किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fzelensky-offers-to-release-north-korean-soldiers-134285996.html
#जलसक #क #नरथ #करयई #सनक #क #रह #करन #क #ऑफर #यकरन #सनक #क #लटन #क #मग #क #पछल #हफत #हरसत #म #लय #थ