कीव18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जेलेंस्की का कहना है कि अगर नाटो उनके खाली हिस्से पर कंट्रोल कर लेता है तो इससे युद्ध समाप्त हो सकता है। फाइल-फोटो
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा अगर नाटो उनके देश के नियंत्रण वाले हिस्से को कंट्रोल में ले लेता है तो युद्ध खत्म हो जाएगा। जेलेंस्की न ब्रिटेन के स्काई न्यूज से कहा- अगर हम वॉर को हॉट जोन में जाने से रोकना चाहते हैं, तो हमें यूक्रेन के उस हिस्से को नाटो के कंट्रोल में लाना होगा जो हमारे पास है।
जेलेंस्की ने ऐसा सिस्टम डेवलप करने की जरूरत बताई जिससे तय यह तय जाए कि रूस भविष्य में दोबारा हमला न कर सके। उन्होंने कहा- अगर हम युद्धविराम की बात करते हैं, तो हमें इस बात की गारंटी चाहिए कि पुतिन वापस नहीं आएंगे।
नाटो यूक्रेनी इलाकों के सिक्योरिटी की गारंटी ले
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, हमें यह काम तेजी से करना होगा, इसके बाद यूक्रेन डिप्लोमैटिक तरीके से अपने इलाके का दूसरा हिस्सा भी वापस पा लेगा। उन्होंने नाटो से मांग की कि वो यूक्रेन के कंट्रोल वाले इलाके की सिक्योरिटी का गारंटी ले, ताकि वॉर को बढ़ने से रोका जा सके।
जेलेंस्की के मुताबिक, वो रूसी कब्जे वाले यूक्रेन के हिस्से वापस पाने के लिए इंतजार करेंगे। अगर कोई समझौता यूक्रेन के बाकी हिस्सों को सुरक्षा देता है तो यह लड़ाई खत्म हो जाएगी। यह बयान उस वक्त आया है जब दोनों देश एक दूसरे पर खतरनाक मिसाइलों से हमले कर रहे हैं।
यूक्रेन ने अगस्त में रूस के कुर्स्क में एक बड़े इलाके पर कब्जा कर लिया था। हालांकि, अब रूस ने यूक्रेन से 40% जमीन वापस छीन ली है।
ट्रम्प एक दिन में वॉर रुकवाने का दावा कर चुके हैं
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव जीतने के बाद युद्धविराम और पीस ट्रीटी की चर्चा तेज हो गई है। इलेक्शन कैंपेन के दौरान भी ट्रम्प ने लगातार दावा किया था कि अगर वो राष्ट्रपति बनेंगे तो एक दिन में यूक्रेन वॉर रुकवा देंगे। हालांकि, उन्होंने इस बार में कोई डिटेल जानकारी नहीं दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युद्ध शुरू होने के बाद से रूस ने यूक्रेन के लगभग 18% हिस्से पर कब्जा कर लिया है। युद्ध शुरू होने से पहले जेलेंस्की लगातार पूरे यूक्रेन को नाटो में शामिल करने की मांग कर रहे थे। हालांकि, अब वो सिर्फ उन्हें हिस्से को नाटो में शामिल करने को कह रहे हैं जो फिलहाल उनके कंट्रोल में है।
इलेक्शन कैंपेन के दौरान एक दिन में युद्ध रुकवाने का दावा करने वाले ट्रम्प ने इसके बारे में कोई डिटेल नहीं दी थी।
रूस का यूक्रेन पर 188 मिसाइल और ड्रोन से हमला
दूसरी तरफ यूक्रेन वॉर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। दो दिन पहले रूस ने 188 मिसाइल्स और ड्रोन से यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया है। जिससे देश में ऊर्जा के लगभग सारे साधन ठप पड़ गए। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन में लगभग 10 लाख लोगों को 0 डिग्री तापमान में बिना बिजली रात गुजारनी पड़ी।
कुछ दिन पहले यूक्रेन पर मिसाइल हमले का वीडियो रूस की सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयरमेन दिमित्री मेदवेदेव ने X पर शेयर किया था।
——————————————————-
यूक्रेन युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
रूस ने यूक्रेन पर 188 मिसाइलें-ड्रोन दागे:दावा- एनर्जी ठिकानों को निशाना बनाया, 10 लाख लोग बिना बिजली 0 डिग्री तापमान में रहने को मजबूर
रूस ने 188 मिसाइल्स और ड्रोन से यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया है। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री ने बताया, हमले की वजह से देश में ऊर्जा के लगभग सारे साधन ठप पड़ गए हैं। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन में लगभग 10 लाख लोगों को 0 डिग्री तापमान में बिना बिजली के रात गुजारनी पड़ी। हालांकि, अभी तक रूस ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर…