0

जेसीबी की चपेट में आया 6 साल का बच्चा, मौत: मकान निर्माण के दौरान हुआ हादसा, ड्राइवर फरार; एक घंटे बाद मिला एम्बुलेंस – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर के महाराजपुर में सोमवार की शाम 6 वर्षीय मासूम की जेसीबी की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना मुखर्रा गांव की है। मकान निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई चल रहा था, इसी दौरान बच्चा उसके चपेट में आ गया।

.

मृतक आर्यन (6) पिता ब्रजेश विश्वकर्मा घर का इकलौता बेटा था। वह शाम को खेलते हुए जेसीबी के पास पहुंच गया। ड्राइवर को बच्चा नजर नहीं आया और जेसीबी का बैंकेट उसके शरीर से टकरा गया। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत जेसीबी रोकी और बेहोश बच्चे को टटम के एक निजी डॉक्टर के पास ले गए।

एम्बुलेंस के इंतजाम में एक घंटा लगा

बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया गया। परिजनों को एम्बुलेंस की व्यवस्था में करीब एक घंटे का समय लगा। बच्चे को रात 8:30 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर आशुतोष चतुर्वेदी, डॉ. आनंद त्रिपाठी और डॉ. ऋषि द्विवेदी ने जांच कर बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

हॉस्पिटल से फरार हुआ ड्राइवर

घटना में शामिल जेसीबी चालक अस्पताल तक परिवार के साथ आया, लेकिन बाद में मौके से फरार हो गया। महाराजपुर थाना प्रभारी प्रशांत सेन ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिवार में माता-पिता और एक बहन है।

#जसब #क #चपट #म #आय #सल #क #बचच #मत #मकन #नरमण #क #दरन #हआ #हदस #डरइवर #फरर #एक #घट #बद #मल #एमबलस #Chhatarpur #News
#जसब #क #चपट #म #आय #सल #क #बचच #मत #मकन #नरमण #क #दरन #हआ #हदस #डरइवर #फरर #एक #घट #बद #मल #एमबलस #Chhatarpur #News

Source link