9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिवाली के पर्व की शुरुआत हो चुकी है। हर कोई अपने-अपने तरीके से रोशनी के इस पर्व को मना रहा है। जैकलीन फर्नांडीज ने बुधवार को धनतेरस का पर्व मनाया। इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इस दौरान क्रिश्चियन धर्म की जैकलीन गायों को खाना खिलाती भी नजर आईं।
दरअसल, जैकलीन ने धनतेरस पर्व की 10 तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। कुछ तस्वीरों में जैकलीन अपने परिवार और दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं। इसके अलावा कुछ और तस्वीरों में जैकलीन एक आश्रय गृह में गायों को खाना खिलाती नजर आईं। क्रिश्चियन धर्म से होने के बावजूद गायों के प्रति इतना विनम्र व्यवहार देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
जैकलीन ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, “धनतेरस की शुभकामनाएं! कितना खूबसूरत दिन है!! सभी को शानदार त्योहार की शुभकामनाएं!!”
फैंस का रिएक्शन जैकलीन की इन तस्वीरों पर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मोस्ट हम्बल पर्सन एवर’, दूसरे ने लिखा, ‘क्रिश्चियन होने के बावजूद गायों के प्रति इतना प्यार, गॉड ब्लेस यू, तीसरे ने लिखा,’ क्रिश्चियन होकर भी हिंदू संस्कृति निभाई।’, इसके अलावा यूजर्स ने एक्ट्रेस को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
हाउसफुल 5 में जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगी वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडीज फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आएंगी। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन जैसे कई सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी।
Source link
#जकलन #फरनडज #न #गय #क #पज #क #खन #खलत #हए #भ #आई #नजर #फस #बल #करशचयन #हकर #भ #नभई #हद #ससकत
2024-10-31 00:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fjacqueline-fernandez-feeds-bananas-to-cows-performs-puja-on-dhanteras-133887819.html