जमीनी विवाद को लेकर युवक के साथ मारपीट हुई है। घटना का एक वीडियो भी गुरुवार को सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि लाठी डंडे लेकर दोनों पक्ष आपस में लड़ रहे हैं। मामला जैतपुर थाना क्षेत्र का है।
.
पुलिस ने बताया कि भाटिया निवासी पूरन साकेत अपने घर जा रहा था। तभी खोडरी तिराहे के पास गांव के कुछ लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। तभी युवक ने अपने बचाव में सड़क किनारे पड़ी एक लाठी उठा ली और अपना बचाव करने लगा। तभी मारपीट करने वाले युवक की मां मौके पर आई और बीच बचाव करने लगी।
युवक ने आरोप लगाते हुए बताया कि मारपीट की इस घटना की जानकारी देने जब वह थाने पहुंचा तो थाने में मौजूद प्रधान आर हरपाल सिंह ने उसके साथ गाली गलौज कर युवक का बाल पकड़ कर मारपीट की है। वहीं थाना प्रभारी का कहना है की शिकायत मारपीट की आई है, युवक को एमएलसी कराने अस्पताल भिजवाया था जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीसीटीवी की जांच करवाएंगे
जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ ने बताया कि युवक के साथ जमीनी बात को लेकर मारपीट की घटना हुई है। जिसकी शिकायत करने वह थाने पहुंचा था। अगर थाने में प्रधान आरक्षक ने फरियादी युवक के साथ बदतमीजी की होगी तो उसकी जांच करवाई जाएगी।
अभी इस बात कि मुझे जानकारी नहीं है। थाना परिसर में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं मैं दिखाता हूं। अगर पुलिसकर्मी दोषी है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराऊंगा।
#जतपर #म #यवक #क #रसत #म #डड #स #पट #पडत #न #थन #म #पलसकरम #पर #भ #लगय #मरपट #क #आरप #टआई #बल #CCTV #चक #करग #Shahdol #News
#जतपर #म #यवक #क #रसत #म #डड #स #पट #पडत #न #थन #म #पलसकरम #पर #भ #लगय #मरपट #क #आरप #टआई #बल #CCTV #चक #करग #Shahdol #News
Source link