पूजारी सीताराम उर्फ राजकुमार उर्फ ढोला बाबा।
सतना जिले के जैतवारा थाना अंतर्गत कोनिया में हनुमान मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों के बीच हुए विवाद में तलवार चलने की वारदात में 3 लोग घायल हो गए। पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे पक्ष ने गोली चलाने का भी आरोप लगाया है। लेकिन, पुलिस को आरो
.
जानकारी के मुताबिक, जैतवारा थाना क्षेत्र में बिरसिंहपुर रोड पर ग्राम कोनिया स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी राजकुमार मिश्रा उर्फ सीताराम उर्फ ढोला बाबा और ग्रामीणों के बीच हुए विवाद में तलवार और गोली चल गई। पुजारी राजकुमार उर्फ ढोला बाबा ने पहले तलवार चलाई और फिर जब भीड़ ने उसे घेरा तो कट्टे से फायर भी कर दिया। शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे हुई इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों में शिवा डोहर ,अजीत पाल और रामकेश शामिल हैं।
शराब के नशे में माचिस मांगने पर हुआ विवाद
स्थानीय लोगों ने बताया कि कोनिया के प्राचीन हनुमान मंदिर में 70 वर्षीय राजकुमार उर्फ ढोला बाबा पिछले कई वर्षों से रहकर पूजा पाठ करता आ रहा है। मंदिर बस्ती से थोड़ी दूरी पर है लिहाजा यहां गांव के बिगड़ैल और नशेड़ी लोग नशा करने भी पहुंचते रहे हैं। पुजारी इस पर ऐतराज जताता था।
गांव का ही शिवा डोहर भी अक्सर वहां अपने साथियों के साथ नशा करने आता था। जिसके कारण पुजारी का उससे अक्सर विवाद होता था। शुक्रवार को देर शाम भी शिवा अपने साथी अजीत पाल के साथ शराब के नशे में वहां पहुंचा। उसने पुजारी से माचिस मांगी और पुजारी के इनकार करने पर गाली गलौज करते हुए विवाद करने लगा।
उसकी यह हरकत पुजारी को नागवार गुजरी तो उसने तलवार निकाल कर हमला कर दिया, जिससे शिवा और अजीत घायल हो गए। उस वक्त वे वहां से चले गए और कुछ देर बाद अपने साथ भीड़ लेकर पुजारी पर हमला करने जा पहुंचे।
भीड़ ने पुजारी को कमरे से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली तो कमरे को बाहर से बंद कर दिया और शोर गुल, गाली-गलौज करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान पुजारी ने कमरे के अंदर से कट्टे से फायर कर दिया। इस घटना में रामकेश डोहर भी घायल हो गया।
रामकेश का कहना है कि उसे छर्रे लगे हैं। हालांकि, अन्य ग्रामीणों की माने तो गोली किसी को नहीं लगी। घटना की सूचना मिलने पर जैतवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पुजारी को बाहर निकाल कर हिरासत में ले लिया।
आरोपी पुजारी गिरफ्तार, तलवार जब्त
उधर, पुलिस ने इस मामले में अजीत पाल की शिकायत पर तलवार बाजी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि अजीत पाल और शिवा शुक्रवार की रात साढ़े 9 बजे हथिया नदी के पास बैठे थे तभी सीताराम उर्फ राजकुमार उर्फ ढोला बाबा ने वहां पहुंच कर गाली गलौज की और तलवार से हमला कर दिया। आरोपी के कब्जे से तलवार जब्त भी की गई है।
#जतवर #म #हनमन #मदर #क #पजर #और #गरमण #म #ववद #तलवर #क #हमल #स #लग #घयल #पजर #पर #गल #चलन #क #आरप #Satna #News
#जतवर #म #हनमन #मदर #क #पजर #और #गरमण #म #ववद #तलवर #क #हमल #स #लग #घयल #पजर #पर #गल #चलन #क #आरप #Satna #News
Source link