दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का 29वां राष्ट्रीय अधिवेशन 2 मार्च को पुष्पगिरि तीर्थ पर आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
.
फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि उज्जैन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री को इस कार्यक्रम का विशेष आमंत्रण दिया गया। आमंत्रण देने वाले प्रतिनिधिमंडल में उज्जैन विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, फेडरेशन के कार्य अध्यक्ष एवं अधिवेशन प्रभारी देवेंद्र कांसल, अधिवेशन चेयरमैन अश्विन कासलीवाल और अधिवेशन सेक्रेटरी अभिषेक विनायका प्रमुख रूप से शामिल थे।
कार्यक्रम की तैयारियों में अधिवेशन संयोजक हितेश जैन, ‘सम्यक’ ग्रुप की अध्यक्ष मयूरी दिग्वेश पाटनी, सचिव प्रियंका प्रमित मोदी, कोषाध्यक्ष पलाश लुहाड़िया, रुचि कासलीवाल और प्रशांत चौधरी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
#जन #फडरशन #क #29व #रषटरय #अधवशन #पषपगर #तरथ #पर #मरच #क #हग #आयजन #सएम #ड #महन #यदव #हग #मखय #अतथ #Indore #News
#जन #फडरशन #क #29व #रषटरय #अधवशन #पषपगर #तरथ #पर #मरच #क #हग #आयजन #सएम #ड #महन #यदव #हग #मखय #अतथ #Indore #News
Source link