0

जैन समाज भोपाल का पंचकल्याणक महोत्सव: शांतिनाथ जिनालय में हल्दी-मेहंदी से शुरू हुआ अनुष्ठान, कल होगा मुनि मिलन – Bhopal News

भोपाल के श्री शांतिनाथ जिनालय जैन नगर में शनिवार से पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुआत हुई। महोत्सव की पूर्व संध्या पर मंगल गीतों के साथ हल्दी-मेहंदी और भगवान की मां की गोद भराई की रस्में निभाई गईं। वहीं आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के शिष्य मुनि आदित्य

.

मुनि संघ ने नंदीश्वर जिनालय में विराजमान जिन प्रतिमाओं की वंदना की। मुनि आदित्य सागर महाराज ने कहा कि स्वार्थ की अधिकता से रिश्ते टूटते हैं, लेकिन जब स्वार्थ से परमार्थ की सिद्धि हो, वही स्वार्थ कार्यकारी है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष अनुभव सराफ और मीडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया कि शनिवार शाम 4 बजे विशेष कार्यक्रम होगा, जिसमें आचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि प्रमाण सागर और मुनि आदित्य सागर महाराज का लालघाटी चौराहे पर महा वात्सल्य मिलन होगा। इससे पहले घट यात्रा, भूमि शुद्धि, पात्र शुद्धि और ध्वजारोहण की विधियां संपन्न होंगी।

मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल जैन ने महोत्सव के प्रमुख पात्रों की जानकारी दी। इनमें रेखा-शैलेष जैन (सोधर्म इंद्र), अलका-अरुण जैन (भगवान के माता-पिता), विद्युत अजय (ज्योतिष), सपन-विकास-अनुभव सराफ (शिखर निर्माण स्वर्ण कलश), संगीता पदम जैन (कुबेर), मेघा सुरेश जैन (महायज्ञनायक), और अन्य कई प्रमुख पात्र शामिल हैं। यह आयोजन जैन समाज की आस्था और संस्कृति का प्रतीक बनकर सामने आया है।

#जन #समज #भपल #क #पचकलयणक #महतसव #शतनथ #जनलय #म #हलदमहद #स #शर #हआ #अनषठन #कल #हग #मन #मलन #Bhopal #News
#जन #समज #भपल #क #पचकलयणक #महतसव #शतनथ #जनलय #म #हलदमहद #स #शर #हआ #अनषठन #कल #हग #मन #मलन #Bhopal #News

Source link