0

जॉर्डन में इजराइली दूतावास पर फायरिंग, हमलावर की मौत: 3 पुलिसकर्मी घायल, वीडियो; लेबनान में इजराइल के हमले में 20 मारे गए

अम्मान31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जॉर्डन की राजधानी अम्मान में मौजूद इजराइली दूतावास पर रविवार सुबह फायरिंग हुई है। फायरिंग करने वाले बंदूकधारी शख्स को पुलिस ने मार गिराया है। हालांकि इस कार्रवाई में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए है।

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक पुलिस ने दूतावास के आस-पास के एरिया को बंद कर घेराबंदी बढ़ा दी है। मौके पर अधिक पुलिस बल और एंबुलेस को भेजा गया है। साथ ही लोगों से घरों में रहने के लिए कहा है। पुलिस हमले में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

फायरिंग की घटना वाले इलाके में अक्सर इजराइल के विरोध में प्रदर्शन होते हैं। गाजा जंग के बाद से यहां इजराइल के खिलाफ कई प्रदर्शन हुए हैं।

लेबनान में इजराइली हमले में 20 की मौत

इजराइल ने शनिवार देर रात लेबनान की राजधानी बेरूत पर हवाई हमला किया। इस हमले में एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया गया, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। इजराइली अधिकारियों के मुताबिक ये हमला हिजबुल्लाह के एक टॉप कमांडर मोहम्मद हैदर को मारने के लिए किया गया था।

हालांकि न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक हिजबुल्लाह ने कहा कि हमले में उसके किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। हिजबुल्लाह ने बयान जारी कर कहा कि हमले वाली वाली जगह पर उसका कोई भी कमांडर मौजूद नहीं था।

हमले में मरने वालों लोगों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हमले में 66 लोगों घायल हुए हैं, इनमें से कई गंभीर रुप से घायल हैं।

बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन

तेल अवीव में बंधकों को रिहाई की मांग करते प्रदर्शनकारी।

तेल अवीव में बंधकों को रिहाई की मांग करते प्रदर्शनकारी।

इजराइल की राजधानी तेल अवीव और यरूशलम में शनिवार देर रात हमास की कैद में मौजूद बंधकों की रिहाई को लेकर प्रदर्शन शुरु हुए। देर रात हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे। इससे पहले हमास ने दावा किया कि नॉर्थ गाजा में कैद एक इजराइली महिला बंधक की मौत हो गई है।

हमास की अल कासिम ब्रिगेड के एक प्रवक्ता ने कहा कि दुश्मन की एक महिला कैदी मारी गई है। प्रवक्ता ने कहा कि अभी भी उस इलाके में एक और महिला कैदी मौजूद है, जिसकी जान को खतरा है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक इस इलाके में इजराइली सेना बड़े पैमाने पर सैन्य ऑपरेशन चला रही है।

इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने महिला की मौत से जुड़ी जानकारी पर किसी भी तरह की पुष्टि करने से मना कर दिया। IDF ने कहा कि महिला की मौत से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

————————————–

इजराइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

नेतन्याहू पर पश्चिमी देश बंटे:कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर अमेरिका नाराज; ब्रिटेन, इटली और कनाडा बोले- हमारे यहां आए तो गिरफ्तार करेंगे

इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू पर अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के लगाए वॉर क्राइम के आरोपों और अरेस्ट वारंट पर पश्चिमी देश आपस में बंट गए हैं। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक अमेरिका ने गिरफ्तारी वारंट को मानने से इनकार कर दिया है। वहीं ब्रिटेन, कनाडा, नीदरलैंड और इटली ने कहा है कि अगर नेतन्याहू उनके देश आते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#जरडन #म #इजरइल #दतवस #पर #फयरग #हमलवर #क #मत #पलसकरम #घयल #वडय #लबनन #म #इजरइल #क #हमल #म #मर #गए
https://www.bhaskar.com/international/news/firing-at-israeli-embassy-in-jordan-attacker-killed-134010582.html