ग्रामवासियों ने जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन दिया है। जिसमें रोड बनवाने की मांग की है।
पन्ना में अजयगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत लौलास के मजरा जोधीकापुरवा के ग्रामीण मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। ग्रामीणों ने आवेदन देकर जोधीकापुरवा से भारतपुर तक पक्की सड़क निर्माण की मांग की है। इन्होंने कहा कि 45 सालों से गांव के लोग सड़क बनने की राह द
.
लोग बोले-भारतपुर आने-जाने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है, जिससे हमें खेतों की मेड़ों से होकर गुजरना पड़ता है। कच्चे मार्ग की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है। बारिश के सीजन में हमारी परेशानी अधिक बढ़ जाती है। क्योंकि मार्ग पर कीचड़ रहता है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की है, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। सड़क के अभाव में बच्चों को स्कूल जाने, बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने और रोजमर्रा के कामों के लिए परेशान हैं।
अतिक्रमण सड़क निर्माण में बाधा
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसके कारण सड़क निर्माण में बाधा आ रही है। लोगों ने कलेक्टर से मांग की है कि अतिक्रमण हटाकर सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू कराया जाए।
#जधकपरव #स #भरतपर #तक #सडक #नरमण #क #मग #गरमण #न #कलकटर #स #लगई #गहर #कह #अतकरमण #भ #हटय #जए #Panna #News
#जधकपरव #स #भरतपर #तक #सडक #नरमण #क #मग #गरमण #न #कलकटर #स #लगई #गहर #कह #अतकरमण #भ #हटय #जए #Panna #News
Source link