0

जोमैटो अब 15 मिनट में खाना डिलीवर करेगी: रेस्टोरेंट से 1.5Km रेंज के लिए सर्विस अवेलेबल, अभी देशभर में शुरू होना बाकी

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर जोमैटो अब 15 मिनट में खाना डिलीवर करेगा। कंपनी ने अपने ऐप पर ग्राहकों के लिए 15 मिनट में फूड डिलीवर करने का नया ऑप्शन दिया है। हालांकि रेस्टोरेंट से डिलीवरी लोकेशन 1.5 किलोमीटर से कम होनी चाहिए।

इसके लिए कस्टमर्स को जोमैटो ऐप के एक्सप्लोर सेक्शन में ‘डिलिवर इन 15 मिनट’ टैब पर जाना होगा। ग्राहक यहां डिलिवर होने वाले फूड्स की लिस्ट देख और ऑर्डर कर सकेंगे। फिलहाल यह सर्विस सभी जगह अवेलेबल नहीं है।

इससे पहले कंपनी ने इसी सर्विस को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर करीब 3 साल पहले लॉन्च किया था। तब यह सर्विस दिल्ली, गुरुग्राम और बैंगलुरु जैसे शहरों में शुरू किया था।

दिसंबर 2024 में जोमैटो की सब्सिडियरी ब्लिंकिट ने ‘बिस्ट्रो’ लॉन्च किया

दिसंबर 2024 में कंपनी की क्विक-कॉमर्स सब्सिडियरी ब्लिंकिट ने ‘बिस्ट्रो’ लॉन्च किया था। इस प्लेटफॉर्म से कंपनी 10 मिनट में स्नैक्स, मील्स और बेवरेजेस की डिलीवरी देने का वादा करती है। इससे पहले जोमैटो की राइवल जेप्टो ने जेप्टो कैफे अनवील किया था।

यह जोमैटो का इंस्टैंट फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी सेगमेंट में इस तरह का दूसरा प्रयास था। रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले जोमैटो ने जोमैटो इंस्टेंट लॉन्च किया था, जिसे बाद में बंद कर दिया गया था।

ब्लिंकिट ने 6 दिसंबर को गूगल प्ले स्टोर पर बिस्ट्रो लॉन्च किया था

जोमैटो की क्विक-कॉमर्स ग्रोसरी सब्सिडियरी कंपनी ब्लिंकिट ने 6 दिसंबर 2024 को गूगल प्ले स्टोर पर अपना नया ऐप बिस्ट्रो लॉन्च किया। ऐप को सिर्फ 10 मिनट में स्नैक्स, मील और बेवरेजेस डिलीवर करने के लिए डिजाइन किया गया है।

जोमैटो का यह ऐप इंस्टेंट फूड डिलीवरी सेगमेंट में स्विगी के स्विगी बोल्ट और जेप्टो के जेप्टो कैफे के बाद आया है। अभी ये सभी ऐप प्रॉपर मील्स नहीं सेल करती हैं, बल्कि रेडीमेड फूड आइटम्स और स्नैक्स जैसे समोसे, सैंडविच, कॉफी, पेस्ट्री और अन्य सामान बेचती हैं।

दूसरी तिमाही में जोमैटो का मुनाफा 388% बढ़ा

जोमैटो का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 388% बढ़कर 176 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 36 करोड़ रुपए था।

कंपनी का दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 68.50% बढ़कर 4,799 करोड़ हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 2,848 करोड़ रुपए था।

Source link
#जमट #अब #मनट #म #खन #डलवर #करग #रसटरट #स #1.5Km #रज #क #लए #सरवस #अवलबल #अभ #दशभर #म #शर #हन #बक
2025-01-08 11:29:18
[source_url_encoded