ब्रिस्बेन45 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जोश हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट में 5 विकेट लिए थे। वे एडिलेड टेस्ट चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पूरी तरह फिट हो गए हैं। वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा लेंगे। हेजलवुड ब्रिस्बेन टेस्ट में स्कॉट बोलैंड की जगह लेंगे।
कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार को खुद इस बात की पुष्टि की है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने शुक्रवार को कहा- ‘जोश वापस आ गया है। उसे कोई परेशानी नहीं हुई। उसने कल (गुरुवार को) बहुत अच्छी गेंदबाजी की। वे और मेडिकल टीम बहुत आश्वस्त है।’
कमिंस ने बोलैंड को लेकर कहा कि वे थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे कि एडिलेड टेस्ट में 5 विकेट लेने के बावजूद उन्हें अपना स्थान खोना पड़ा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में शनिवार 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले मीडिया से बात की।
एडिलेड टेस्ट नहीं खेल सके थे चोटिल हेजलवुड जोश हेजलवुड चोट के कारण एडिलेड के खेले गए डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें लो ग्रेड लेफ्ट साइड इंजरी (पेट के निचले हिस्से में दर्द) थी। जोश की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को मौका दिया गया था। बोलैंड ने पिंक बॉल टेस्ट में 5 विकेट झटके थे। उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे। हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट में 5 विकेट झटके थे।
एक-एक की बराबरी पर सीरीज 5 मैचों की टेस्ट सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। फिर ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट को 10 विकेट से जीतकर सीरीज में वापसी की।
तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।
गाबा टेस्ट गूगल ट्रेंड में आया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला शनिवार 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। यह मुकाबला ऐतिहासिक गाबा मैदान पर खेला जाएगा। गूगल में गाबा टेस्ट को काफी सर्च किया जा रहा है। नीचे देखिए गूगल ट्रेंड…
———————————————
BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल-11
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से खेला जाएगा। मैच ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में सुबह 5:50 बजे से शुरू होगा। 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच भारत ने और दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। इस मैच में दोनों टीमें अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव के साथ उतर सकती हैं। पढ़ें पूरी खबर
Source link
#जश #हजलवड #बरसबन #टसट #म #वपस #करग #सकट #बलड #क #जगह #लग #कपतन #पट #कमस #बल #जश #वपस #आ #गय #ह
[source_link