0

जौरा कस्बे में नगर पालिका ने हटाया अतिक्रमण: एमएस रोड पर दोनों तरफ बने अवैध चबूतरे तोड़े – Morena News

मुरैना के जौरा कस्बे में नगर पालिका ने शुक्रवार को जौरा से मुरैना जाने वाले हाईवे पर अतिक्रमण हटाया। कस्बे के मनीष पेट्रोल पंप के सामने सड़क के किनारे मौजूद घरों तथा दुकानों के अवैध बनाए करीब दर्जन भर चबूतरों को भी तोड़ा गया। बता दें कि जौरा कस्बे के

.

इस समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका प्रबंधन ने स्थानीय लोगों को अतिक्रमण नहीं करने की समझाइश दी, लेकिन लोग समझने के लिए तैयार नहीं थे। कोई और रास्ता नहीं दिखा तो यह कार्रवाई की गई।

जौरा नगर पालिका के सब इंजीनियर ऋषिकेश त्यागी ने बताया कि कलेक्टर-SDM के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। अभी शुरुआत है, यह अब निरंतर चलती रहेगी। प्लान है कि सड़क के दोनों तरफ मौजूद अतिक्रमण को हटाकर सड़क का चौढ़ीकरण किया जाए।

देखिए तस्वीरें…

#जर #कसब #म #नगर #पलक #न #हटय #अतकरमण #एमएस #रड #पर #दन #तरफ #बन #अवध #चबतर #तड #Morena #News
#जर #कसब #म #नगर #पलक #न #हटय #अतकरमण #एमएस #रड #पर #दन #तरफ #बन #अवध #चबतर #तड #Morena #News

Source link