मुरैना के जौरा क्षेत्र के श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली में बुधवार को तीसरे वार्षिक मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले के अवसर पर श्री जी का विमानोत्सव और महामस्तिकाभिषेक महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर ब
.
बता दें कि श्री शांतिनाथ भगवान के तृतीय वार्षिक मेले का शुभारंभ मंदिर परिसर से हुआ। श्री जी का भव्य विमान शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्री शांतिनाथ भगवान को पालकी में विराजमान किया गया। पालकी को इंद्र रूपी साधर्मी बंधुओं ने अपने कंधों पर उठाकर पूरे परकोटे में भ्रमण कराया। शोभायात्रा में शामिल युवक भक्तिभाव के साथ चंवर ढुलाते और नृत्य करते नजर आए।
यात्रा मुख्य मंदिर से प्रारंभ होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। इसके बाद मंच पर बनी पांडुक शिला पर भगवान शांतिनाथ जी को विराजित किया गया और महामस्तिकाभिषेक अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे, जिन्होंने भक्तिभाव से अभिषेक और पूजन किया।
मंदिर परिसर से श्री शांतिनाथ भगवान के तृतीय वार्षिक मेले का शुभारंभ हुआ।
समर्पण और संगठन ने बनाया कार्यक्रम भव्य
कार्यक्रम का आयोजन राजेंद्र भंडारी की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने बताया कि मेले की परंपरा को निरंतर भव्यता और भक्ति भाव के साथ जारी रखा जाएगा। इसके लिए श्रावक समाज और आयोजकों का सहयोग सराहनीय रहा।
सांस्कृतिक गतिविधियों ने बढ़ाई महोत्सव की रौनक
महोत्सव में धार्मिक आयोजनों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। महिला मंडल और युवाओं ने मिलकर भक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए, जिससे वातावरण और भी आध्यात्मिक और आनंदमय बन गया।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
#जर #क #टकटल #म #वरषक #मल #क #आयजन #महतसव #म #वमनतसव #और #महमसतकभषक #कय #गय #बड #सखय #म #शरदधल #पहच #Morena #News
#जर #क #टकटल #म #वरषक #मल #क #आयजन #महतसव #म #वमनतसव #और #महमसतकभषक #कय #गय #बड #सखय #म #शरदधल #पहच #Morena #News
Source link