ज्ञानसिंह गुर्जर एक बार फिर जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए।
भारतीय जनता पार्टी ने राजगढ़ जिले के लिए एक बार फिर ज्ञानसिंह गुर्जर को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। गुरुवार रात को नियुक्ति की घोषणा के साथ ही पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल छा गया। घोषणा के समय ज्ञानसिंह एक शादी समारोह में उपस्थित थे। जैसे ही उन्हे
.
माचलपुर के पोलखेड़ा चौराहे पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने एकत्रित होकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाचते हुए आतिशबाजी की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ज्ञानसिंह गुर्जर अपने समर्थकों के साथ उत्साहपूर्वक नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं।
देर रात हुई घोषणा राजगढ़ जिले में भाजपा के सभी मंडल अध्यक्षों और प्रमुख नेताओं की दिनभर बैठक के बाद, जिला चुनाव अधिकारी सुजीत जैन ने रात 9:30 बजे ज्ञानसिंह गुर्जर के नाम की आधिकारिक घोषणा की। पिछले कई दिनों से उनके नाम की चर्चा थी। पार्टी ने उनके पिछले कार्यकाल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें फिर से ये जिम्मेदारी दी गई।
नियुक्ति की सूचना मिलने पर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ डीजे पर नृत्य कर खुशी मनाई।
पिछले कार्यकाल में रहा अच्छा प्रदर्शन ज्ञानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में भाजपा ने राजगढ़ जिले में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके कार्यकाल में पार्टी ने जिले की पांचों विधानसभा सीटें और राजगढ़ लोकसभा सीट पर बड़ी जीत दर्ज की थी। विशेष रूप से, उनकी ग्रह विधानसभा खिलचीपुर में भाजपा को 40 हजार से अधिक वोटों की बढ़त मिली थी। इसी प्रदर्शन के आधार पर पार्टी ने उन्हें फिर से जिलाध्यक्ष पद के लिए चुना।
समर्थकों में उत्साह, माचलपुर में मनाया जश्न ज्ञानसिंह के नाम की घोषणा होते ही समर्थकों ने जगह-जगह जश्न मनाया। माचलपुर के पोलखेड़ा चौराहे पर समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ डांस किया। जिसके बाद ढोल के साथ ज्ञान सिंह गुर्जर दर्शन करने मंदिर गए। इस दौरान लोगों ने उन्हें फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया।
ज्ञानसिंह की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में जोश भाजपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि ज्ञानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में पार्टी को आगामी चुनावों में भी बड़ी सफलता मिलेगी। उनकी सादगी और जमीनी जुड़ाव ने उन्हें कार्यकर्ताओं के बीच बेहद लोकप्रिय बनाया है।
राजगढ़ में लोगों ने उन्हें फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया।
#जञनसह #गरजर #एक #बर #फर #बन #भजप #रजगढ #जलधयकष #शद #समरह #म #मल #नयकत #क #सचन #करयकरतओ #क #सथ #डस #कर #मनई #खश #rajgarh #News
#जञनसह #गरजर #एक #बर #फर #बन #भजप #रजगढ #जलधयकष #शद #समरह #म #मल #नयकत #क #सचन #करयकरतओ #क #सथ #डस #कर #मनई #खश #rajgarh #News
Source link