0

ज्ञानोदय आवासीय स्कूल में कक्षा 6वीं के लिए एडमिशन शुरू: 21 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, 18 फरवरी को होगी प्रवेश परीक्षा – narmadapuram (hoshangabad) News

जनजातीय कार्य विभाग के शासकीय ज्ञानोदय आवासीय स्कूल में कक्षा 6वीं में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 18 फरवरी को प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए 21 जनवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे।

.

नर्मदापुरम के संभागीय उपायुक्‍त अनुसूचित जाति-जनजातीय कार्य, जेपी यादव ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग का ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय बीटीआई रोड पर विद्यालय है। कक्षा 6 के लिए सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई है। कक्षा 5 में पढ़ने वाले स्टूडेंट अपना आवेदन एमपीटास पोर्टल https://www.tribal.mp.gov.in/mptassc पर 21 जनवरी तक कर सकते हैं। संशोधन 27 जनवरी को होंगे।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के 36 बालक व 36 बालिकाओं अन्य वर्गों के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के 4 बालक व 4 बालिकाओं के प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित होंगे।

#जञनदय #आवसय #सकल #म #ककष #6व #क #लए #एडमशन #शर #जनवर #तक #कर #सकत #ह #आवदन #फरवर #क #हग #परवश #परकष #narmadapuram #hoshangabad #News
#जञनदय #आवसय #सकल #म #ककष #6व #क #लए #एडमशन #शर #जनवर #तक #कर #सकत #ह #आवदन #फरवर #क #हग #परवश #परकष #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link